अंबाला :हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला वासियों को बड़ी सौगात देते हुए एक तरफ जहां गोलचक्कर के नजदीक फव्वारे और पार्क का उद्घाटन किया तो वहीं अंबाला कैंट गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक का भी उद्घाटन किया.
अनिल विज ने चलाई साइकिल :अनिल विज ने अंबाला में साइकिल ट्रैक का उद्घाटन करते हुए गांधी ग्राउंड के साइकिल ट्रैक में खुद साइकिल भी चलाई. अनिल विज ने साइकिल चलाने के दौरान गाना भी गुनगुनाया. परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये साइकिल ट्रैक बनाया गया है. यहां पर आने के बाद लोग निशुल्क साइकिल चला सकेंगे और अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर रख सकेंगे. साइकिल को आगे एप से जोड़ दिया जाएगा. लोग एप का इस्तेमाल करते हुए साइकिलों को अनलॉक कर सकेंगे और इस्तेमाल के बाद वापस रख सकेंगे. अभी 10 साइकिलें रखी जाएंगी, लेकिन आगे लोगों की सुविधा के मुताबिक ज्यादा साइकिलें भी रखी जाएंगी.
"सरकटे के घूमने की कही जाती थी बात" :अनिल विज ने इस दौरान दिलचस्प वाकया बताते हुए कहा कि ये वो सड़क है, जहां कोई आना नहीं चाहता था. उन्होंने कहा कि जब हम पढ़ा करते तो हमें यहां आने से मना किया जाता था. ये कहा जाता था कि इस सड़क पर नहीं आना है क्योंकि यहां पर सरकटा घूमता है. ऐसा उस वक्त बताया जाता था. हालांकि कोई सरकटा वगैरह नहीं था. इसके अलावा सड़क के किनारे एक नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट का निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा, जिसमें देशभर के अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा.