हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी - GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2025

हरियाणा सरकार ने सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. छुट्टियों का लिस्ट जानने के लिए आगे पढ़ें...

Government Holiday Calendar
हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 9:10 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की ओर साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं, जिनमें 23 गजटेड छुट्टी, 9 सार्वजनिक छुट्टी और 14 वैकल्पिक छुट्टियां शामिल है. इस कैलेंडर को मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से जारी किया गया है. सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संबद्ध संस्थान इस कैलेंडर का पालन करेंगे.

जानिए कब है कितनी छुट्टियां: कैलेंडर के मुताबिक साल 2025 में 52 शनिवार और 52 रविवार पड़ रहा है. ऐसे में पूरे साल में कुल 104 वीकेंड वाली छुट्टी है. वहीं, गजटेड छुट्टियां 23 है. ये छुट्टियां सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होंगे और इनमें राष्ट्रीय त्योहारों और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों को इसमें शामिल किया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश 9 रहेंगे, जिसमें कुछ विशेष मौके और क्षेत्रीय त्यौहारों को शामिल किया गया है. जबकि साल 2025 में वैकल्पित छुट्टियां 14 रहेगी. ये वो छुट्टियां होगी, जो कर्मचारियों को अपनी पसंद से चुनने का विकल्प प्रदान करती हैं. यह सुविधा कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत त्योहारों या जरूरतों के लिए दी जाती है.

एक नजर छुट्टियों की लिस्ट पर:-

गजटेड हॉलिडे:

  • गुरुगोविंद सिंह जी जयंती-6 जनवरी
  • गुरु रविदास जयंती-12 फरवरी
  • महाशिवरात्रि- 26 फरवरी
  • होली-14 मार्च
  • ईद उल फितर-31 मार्च
  • महावीर जयंती -10 अप्रैल
  • डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती-14 अप्रैल
  • पुरुषोत्तम जयंती-29 अप्रैल
  • अक्षय तृतिया-30 अप्रैल
  • महाराणा प्रताप जयंती- 29 मई
  • संत कबीर जयंती -11 जून
  • उधम सिंह शहीद दिवस- 31 जुलाई
  • स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
  • महाराजा अग्रसेन जयंती-22 सितंबर
  • शहीद दिवस 23 सितंबर
  • महात्मा गांधी जयंती/दशहरा 2 अक्टूबर
  • महर्षी वाल्मिकी जयंती-7 अक्टूबर
  • दिवाली-20 अक्टूबर
  • गुरु नानक देव जयंती- 5 नवंबर
  • क्रिसमस 25 दिसंबर

9 पब्लिक हॉलिडे:

  • रिपब्लिक डे- 26 जनवरी
  • बसंत पंचमी-2 फरवरी
  • शहीदी दिवस-23 मार्च
  • रामनवमी 6 अप्रैल
  • वैशाखी/ चैती छठ -13 अप्रैल
  • बकरीद-7 जून
  • रक्षाबंघन-9 अगस्त
  • जन्माष्टमी-16 अगस्त
  • हरियाणा दिवस- 1 नवंबर

14 रिसट्रिक्टेड हॉलिडे:

  • महर्षी दयानंद सरस्वती जयंती -23 फरवरी
  • गुड फ्राइडे-18 अप्रैल
  • बुद्ध पुर्णिमा-12 मई
  • महर्षि कश्यप जयंती-24 मई
  • गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस-30 मई
  • मोहर्रम- 6 जुलाई
  • हरियाली तीज-27 जुलाई
  • मिलाद उन नबी-5 सितंबर
  • करवा चौथ-10 अक्टूबर
  • गोवर्धन पूजा-22 अक्टूबर
  • छठ पूजा-28 अक्टूबर
  • गुरु तेज बहादुर शहीदी दिवस-25 नवंबर
  • गुरु ब्रह्मानंद जयंती-25 दिसंबर
  • शहीद उद्धम सिंह जयंती- 26 दिसंबर

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का ऐलान

Last Updated : Dec 27, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details