अंबाला: पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा सरकार और किसानों के बीच तनातनी खत्म होती नहीं दिख रही है. सरकारी आदेशों के मुताबिक अब पराली जलाने वाले किसानों पर चालान के साथ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा रही है. अंबाला में कृषि अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पराली जलाने के मामले में 45 किसानों से 1 लाख 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है और 3 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें 2 महिला किसान भी शामिल हैं.
पोर्टल पर 35 किसानों की रेड एंट्री : वहीं 35 किसानों की 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रेड एंट्री की गई है. वहीं सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ किसानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है. किसानों का कहना है कि हमें मजबूरी में पराली जलानी पड़ती है, ताकि खेत को खाली करके हम अगली फसल की बिजाई कर सके. इतनी महंगी मशीनों से गेहूं की बिजाई करवाना सम्भव नहीं है.