कैथल:हरियाणा की राजनीति उठापटक के बीच अब राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन पीएम ने दोस्ती की तारीफ की और दूसरे ही दिन अपमानित कर बाहर निकाल दिया. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने पर भी जमकर हमला बोला.
'मनोहर लाल को अपमानित कर बाहर निकाला': मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि 'बीजेपी ने अपने ही सीएम को अपमानित कर बाहर निकाला है. एक दिन पहले तो गुरुग्राम में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यह दोस्ती नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे सब मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे. जो एक मोटर साइकिल पर घूमा करते थे और एक ही दरी पर बैठ कर सोया करते थे, सवेरे-सवेरे उसी दोस्त को सभी चीजों से हटा दिया. क्या कोई अपने ही मुख्यमंत्री को इस तरह से अपमानित करके निकालता है. अपना सीएम बदलकर पिछले साढ़े 9 सालों में किए गए कामों पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है'.