करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर अब आपसी मतभेद के साथ-साथ लड़ाई-झगड़े की खबरें भी सामने आ रही है. आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है. इस दौरान नामांकन पत्र वापस लेने को लेकर एक मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार करनाल के वार्ड नंबर 12 कांग्रेस प्रत्याशी गोल्डी अपने कॉलोनी के लोगों से बातचीत करके और भाजपा प्रत्याशी से बातचीत करके अपना नामांकन वापस लेने के लिए चुनाव कार्यालय गए थे, जहां भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पर लगे मारपीट के आरोप : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोनी गर्ग और कॉलोनी के अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि जैसे ही कांग्रेस के प्रत्याशी गोल्डी अपना नामांकन पत्र वापस लेने लगे, उस दौरान वहां पर पूर्व में करनाल लोकसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके दिव्यांशु बुद्धि राजा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा पहुंचे, जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का काम किया है.
थाने में शिकायत दर्ज, कांग्रेस चुप : भाजपा प्रत्याशी मोनी गर्ग ने कहा कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. कांग्रेस का प्रत्याशी सर्वसम्मति से अपना नामांकन पत्र वापस उठा रहा था, लेकिन मौके पर वो दोनों व्यक्ति यहां पहुंच जाते हैं और उसको जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं और भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट करते हैं. इसकी शिकायत लेकर वह अब सिविल लाना थाना करनाल में पहुंचे हैं. दोनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत भाजपा प्रत्याशी के द्वारा दी गई है. हालांकि कांग्रेस के द्वारा अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.