सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में खरखौदा खंड में सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात अचानक आग लग गई. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. भीषण आग को देखते हुए जिले के अलग-अलग स्थानों से 9 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू के प्रयास शुरू किए. दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
रातभर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू: सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग की लपटें बढ़ती चली गई. जिसके बाद दमकल कर्मियों को भी घटना की सूचना दी गई. आग की भयावहता को देखते हुए सोनीपत, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, राई व कुंडली से दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी रातभर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आग पर काबू पाया गया है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
फैक्ट्री में बनता है सूखा पेंट: फैक्ट्री कर्मियों ने बताया कि फैक्ट्री में पाउडर कोटिंग का कच्चा मटेरियल यानी सूखा पेंट बनाया जाता है. जिसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी थी. फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से धधक पड़ी. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन आर्थिक नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है.
ये भी पढ़ें: करनाल में स्पिनिंग मिल के गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक
ये भी पढ़ें: सोनीपत हाईवे पर कार में लगी अचानक आग, कार चालक को नहीं मिला बचने का मौका, जलकर हुई मौत