ETV Bharat / state

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख का फर्जीवाड़ा, एजेंट गिरफ्तार - 42 LAKH FRAUD IN KARNAL

विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा के आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर है.

42 lakh fraud in Karnal
विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख का फर्जीवाड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 7:23 PM IST

करनालः एक तरह अमेरिका से डिपोर्ट होकर अवैध प्रवासी भारत भेजे जा रहे हैं. दूसरी तरफ कनाडा और अमेरिका जाने के लोभ में युवा एजेंटों के चक्कर में फंस रहे हैं. एक माह के भीतर वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी एक एजेंट को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कुरुक्षेत्र जिले के जालखेडी वासी अवतार सिंह के रूप में की गई. एजेंट के खिलाफ एक पीड़ित की ओर से 42 लाख रुपये फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है.

शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2025 को हरमन सिंह वासी सिम्बलवाल ने जिला कुरुक्षेत्र के थाना सदर थानेसर पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ विदेश जाना चाहता थे. इसके लिए उसने अपने जानकार के माध्यम से अवतार सिंह, रजवंत सिंह और महिला कर्जीत कौर से बात की.

50 लाख में हुई थी डील: पीड़ित हरमन सिंह ने बताया कि एजेंट अवतार सिंह ने उसके परिवार को 50 लाख रुपये में 1 माह के अंदर वर्क वीजा पर कनाडा भेजने का भरोसा दिलाया था. एजेंट ने कहा था कि 10 लाख रुपये पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के द्वारा दिए गये खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 42 लाख रुपये जमा करवा दिए. अब आरोपी ना तो उसे विदेश भेज रहे हैं और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई. बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया.


1 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी: 17 फरवरी 2025 को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक परविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक शमशेर सिंह और सुरजीत सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी कुरुक्षेत्र जिला निवासी अवतार सिंह वासी जालखेडी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

पंचकूला में झटपट बाइक चुराते रहे तीन नाबालिग, क्राइम ब्रांच ने दबोचे, 5 बाइक समेत 2 स्कूटी बरामद - BIKES THEFT IN PANCHKULA

करनालः एक तरह अमेरिका से डिपोर्ट होकर अवैध प्रवासी भारत भेजे जा रहे हैं. दूसरी तरफ कनाडा और अमेरिका जाने के लोभ में युवा एजेंटों के चक्कर में फंस रहे हैं. एक माह के भीतर वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी एक एजेंट को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कुरुक्षेत्र जिले के जालखेडी वासी अवतार सिंह के रूप में की गई. एजेंट के खिलाफ एक पीड़ित की ओर से 42 लाख रुपये फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है.

शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2025 को हरमन सिंह वासी सिम्बलवाल ने जिला कुरुक्षेत्र के थाना सदर थानेसर पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ विदेश जाना चाहता थे. इसके लिए उसने अपने जानकार के माध्यम से अवतार सिंह, रजवंत सिंह और महिला कर्जीत कौर से बात की.

50 लाख में हुई थी डील: पीड़ित हरमन सिंह ने बताया कि एजेंट अवतार सिंह ने उसके परिवार को 50 लाख रुपये में 1 माह के अंदर वर्क वीजा पर कनाडा भेजने का भरोसा दिलाया था. एजेंट ने कहा था कि 10 लाख रुपये पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के द्वारा दिए गये खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 42 लाख रुपये जमा करवा दिए. अब आरोपी ना तो उसे विदेश भेज रहे हैं और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई. बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया.


1 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी: 17 फरवरी 2025 को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक परविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक शमशेर सिंह और सुरजीत सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी कुरुक्षेत्र जिला निवासी अवतार सिंह वासी जालखेडी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

पंचकूला में झटपट बाइक चुराते रहे तीन नाबालिग, क्राइम ब्रांच ने दबोचे, 5 बाइक समेत 2 स्कूटी बरामद - BIKES THEFT IN PANCHKULA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.