नूंह: नूंह जिला नगर योजनाकार विभाग ने जिले के इंडरी खंड के आधा दर्जन गांवों में बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई की. क्षेत्र में बने अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चलाया है. इस दौरान अलग-अलग गांव में करीब 28 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध कॉलोनियों में बने भवनों को तोड़ दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान लोगों ने इसका विरोध भी करना चाहा. हालांकि इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी को देखते हुए लोगों ने इसका विरोध नहीं किया.
कई दिनों से मिल रही थी शिकायत: दरअसल, पिछले कई दिनों से यहां अवैध निर्माण को लेकर शिकायत मिल रही थी. इस पर जिला नगर योजनाकार विभाग ने संज्ञान लिया. विभाग कालियाकी और मानुवास गांव पहुंची. यहां तीन एकड़ से अधिक प्रतिबंधित क्षेत्र में बवी कॉलोनी पर प्रशासन का पीला पंजा चला, जिसमें 10 डीपीसी और रोड नेटवर्क को तोड़ा गया.
यहां भी हुई कार्रवाई: इसके बाद टीम इंडरी और भिरावटी राजस्व क्षेत्र में पहुंची. जहां पांच एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी डब्ल्यूबीएम रोड और कई निर्माणाधीन भवनों को तोड़ा. साथ ही कंवरसीका और बारोटा में पहुंच साढ़े तीन एकड़ और 12 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया. इस दौरान टीम ने 24 डीपीसी और डब्ल्यूबीएम रोड नेटवर्क को पूरी तरह खुर्द बुर्द कर डाला.
"कई बार यहां के लोगों को समझा चुके हैं, लेकिन लोग प्रशासन की नीतियों को समझ नहीं पा रहे. अपनी खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. फिर से अपील करते हैं कि कोई भी भूखंड खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क जरूर करें." - बिनेश कुमार, डीटीपी
बता दें कि जिला नगर योजनाकार विभाग की ये बड़ी कार्रवाई थी. विभाग ने 28 एकड़ से अधिक प्रतिबंधित क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी और भवनों पर बुलडोजर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर