हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM ने बुलाया लेकिन 'गब्बर' नहीं आए, चुनाव प्रचार पर चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हुई बड़ी बैठक - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Haryana CM Meeting with Haryana Ministers and MLA's in Chandigarh : चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम के आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी बैठक की. दो पाली में हुई बैठकों में पहले कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीएम ने बैठक की और फिर राज्य के विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं हरियाणा की सियासत के 'गब्बर' कहे जाने वाले अनिल विज अपनी नाराज़गी फिर जाहिर करते हुए बैठक के लिए नहीं पहुंचे.

Haryana CM Meeting with Haryana Ministers and MLA's in Chandigarh Meeting on Loksabha Election 2024
चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हरियाणा CM की बैठक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 11:02 PM IST

चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ बड़ी बैठक

चंडीगढ़ :हरियाणा के मंत्रियों और विधायकों की हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के साथ बड़ी बैठक हुई. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास पर ये बैठक रखी गई थी. बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर मंथन किया गया. हालांकि एक बार फिर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने अपनी नाराज़गी सरेआम जाहिर करते हुए बैठक से दूरी बनाए रखी और वे बैठक के लिए नहीं पहुंचे.

मंत्रियों के साथ हरियाणा सीएम की बैठक

चंडीगढ़ में "संत कबीर कुटीर" में बैठक रखी गई थी. सीएम नायब सिंह सैनी के साथ बैठक के लिए कैबिनेट मंत्री पहुंचे. उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर सिंह, वित्त मंत्री जेपी दलाल, पर्यावरण राज्यमंत्री संजय सिंह, पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी बैठक के लिए मुख्यमंत्री आवास जाते हुए नज़र आए.

ये भी पढ़ें :हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, करनाल उपचुनाव के खिलाफ लगी याचिकाएं खारिज

सब पहुंचे लेकिन अनिल विज नहीं पहुंचे

पहले हरियाणा सीएम ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. वहीं इसके बाद उन्होंने विधायकों के साथ भी बैठक की. सीएम आवास पर सारे विधायक पहुंचते नज़र आए, लेकिन हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी के 6 बार के विधायक अनिल विज न्यौता मिलने के बावजूद बैठक के लिए नहीं पहुंचे. सोमवार सुबह ही उन्होंने 'मोदी का परिवार' अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटाकर नाराज़गी दिखाई थी. हालांकि उन्होंने इसे दोबारा से बाद में जोड़ लिया था और मीडिया में सफाई भी दी थी. लेकिन देर शाम जब चंडीगढ़ में बैठक हुई और तमाम विधायक पहुंचे. ऐसे में अनिल विज का बैठक में नहीं आना सभी को चौंका गया. साफ था कि अनिल विज ने एक बार फिर अपनी नाराज़गी जाहिर की.

ये भी पढ़ें :फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे
ये भी पढ़ें :हरियाणा की हॉट सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा से संसद नायब सैनी ने अपने कितने वादे किए पूरे, लोगों की क्या है डिमांड, क्षेत्र के क्या हैं विशेष मुद्दे?
Last Updated : Apr 8, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details