चंडीगढ़: हरियाणा के 8 नगर निगम में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगम में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. मेयर चुनाव के लिए 7 नगर निगम के लिए कांग्रेस और BJP का मुकाबला फाइनल हो गया है. जबकि 3 पर दोनों पार्टी ने उम्मीदवारों को होल्ड पर रखा है. बीजेपी अब तक 9 निगमों में मेयर कैंडिडेट उतार चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 8 निगमों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार: गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा निकाय चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को फ्री हैंड नहीं दिया गया है. इस बार सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के करीबियों को भी मेयर पद के लिए टिकट दी है. संतुलन बनाते हुए हुड्डा ग्रुप के 5 लोगों को भी मेयर की टिकट दी गई है.
बीजेपी की 6, कांग्रेस की 3 महिला उम्मीदवार: वहीं बीजेपी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी की चली है. टिकट वितरण में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. टिकट वितरण में बीजेपी ने 6 तो कांग्रेस ने तीन महिलाओं को मेयर उम्मीदवार बनाया है
बागियों से बीजेपी का मुकाबला: 3 नगर निगम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला बागियों से है. दरअसल कांग्रेस ने 2 नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी के बागियों को टिकट दी है. इनमें रोहतक से सूरजमल किलोई का नाम शामिल हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में कलानौर से टिकट ना मिलने पर सूरजमल ने बीजेपी छोड़ दी थी. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राम अवतार वाल्मीकि से होगा. जो खुद 3 बार कलानौर से चुनाव लड़ चुके हैं.
करनाल में भी बीजेपी के बागी से चुनौती! इसी तरह करनाल में कांग्रेस ने मनोज वधवा को टिकट दी है. वधवा ने 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मनोज वधवा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब उनका मुकाबला बीजेपी की 2 बार की मेयर रेणु बाला से होगा.
गुरुग्राम में दिलचस्प होगा मुकाबला! गुरुग्राम से सीमा पाहुजा भी पहले बीजेपी में थी. 2024 में वो गुरुग्राम सीट से विधानसभा का टिकट मांग रहीं थी, लेकिन बीजेपी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया. इसके बाद सीमा पाहुजा कांग्रेस में चली गईं. वो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की करीबी मानी जाती हैं. इसी वजह से उन्हें टिकट मिला है. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा से होगा.
हिसार में 'पंजाबी बनाम वैश्य': बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक जिन निगमों में मेयर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. उनमें सबसे ज्यादा तीन निगमों में पंजाबी बनाम वैश्य का मुकाबला है. हिसार में बीजेपी ने पंजाबी समुदाय से प्रवीन पोपली, तो कांग्रेस ने वैश्य समाज से कृष्ण सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.