फतेहाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मुद्दा और नेता विहीन हो चुकी है कांग्रेस. बिना कप्तान के ही इस बार विधानसभा सत्र में खडी नजर आई. कांग्रेस गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव हारी है न कि ईवीएम के कारण'.
Haryana Live: यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में लगी आग, कैप्टन अजय यादव ने दीपक बावरिया पर उठाए सवाल, ग्रुप डी के सीईटी पास परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Nov 22, 2024, 11:53 AM IST
|Updated : Nov 22, 2024, 5:29 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का कांग्रेस पर निशाना
डीएपी खाद की कमी पर बोले सांसद जयप्रकाश
हिसार के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि केद्र और राज्य सरकार के गलत प्रबंधन से डीएपी खाद की किल्लत हुई है. सांसद ने कहा कि हिसार जिले में साढ़े पांच लाख एकड गेंहू की बिजाई के लिए 25 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की जररुत है परंतु अभी तक 15 हजार मैट्रिक टन खाद ही मिला है. सांसद ने आरोप लगाया कि डीएपी खाद ब्लैक में बेची जा रही है. वे इस मामले को संसद में उठाएंगे.
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति होगी जल्द
हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर चयन कमेटी कल बैठक करेगी. 14 महीने से हरियाणा मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन व सदस्य का पद खाली है. ख़ाली पड़े पदों को लेकर पिछले दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकार लगायी थी. कोर्ट ने कहा था कि अगली सुनवाई तक पद नहीं भरे गए तो संबंधित अधिकारी को हाजिर रहना होगा.
यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में लगी आग
यमुनानगर: सदर बाजार स्थित हैंडलूम की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. 2 घंटे से लगातार आग की लपटें उठ रही है. आग लगने से लगभग लाखों रुपये का नुकसान की आशंका जताई जा रही है. अतिक्रमण के चलते फायर ब्रिगेड को आधे घंटे तक दुकान तक पहुंचाने का इंतजार करना पड़ा. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुधाने में जुटी है.
कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया पर उठाए सवाल
गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा "हाई कमान दीपक बावरिया पर संज्ञान लें. प्रदेश प्रभारी के पद पर रहते हुए उन्होंने बातें छुपाई हैं. जिस व्यक्ति ने मैसेज किया. उसका नाम बताना था. पार्टी में रहकर इस तरह की गलती. कई सवाल खड़े करती है."
ग्रुप डी के सीईटी पास परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन
भिवानी: ग्रुप डी के सीईटी पास परीक्षार्थियों ने ज्वाइनिंग की मांग की है. परीक्षार्थियों ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा है. परीक्षार्थियों का कहना है कि ग्रुप डी के 8 हजार के लगभग परीक्षार्थी नौकरी छोड़ कर ग्रुप सी में ज्वाइन कर चुके हैं. परीक्षार्थियों की मांग है कि ग्रुप सी में ज्वाइन करने से रिक्त हुए 8 हजार के लगभग रिक्त पदों पर वेटिंग वाले प्रतिभागियों को सरकार ज्वाइन कराएं. इसके अलावा एक ही व्यक्ति ग्रुप सी व डी दोनों जगह चयन होने पर एक ही जगह ज्वाइन करने का अवसर दें, ताकि वेटिंग वालों को भी रोजगार मिल सके.
फरीदाबाद सेक्टर 17 साइबर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
फरीदाबाद सेक्टर 17 साइबर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 12,50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उनकी गाड़ी से ₹700000 बरामद हुए हैं. साइबर फ्रॉड के एक आरोपी को जमानत करवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी.
सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी ने जिला स्तर पर की पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां
बीजेपी ने सदस्यता अभियान के लिए जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सभी 22 जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की है. हिसार जिले से पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया को नियुक्त किया है. कुरुक्षेत्र जिले का पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सोनीपत जिले के पर्यवेक्षक खुद प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली होंगे. अंबाला जिले के पर्यवेक्षक निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को बनाया गया है.
- पंचकूला में फणीन्द्र नाथ शर्मा
- अंबाला में कार्तिकेय शर्मा
- यमुनानगर- कंवरपाल गुर्जर, मदन चौहान
- कुरुक्षेत्र- नायब सिंह सैनी, असीम गोयल
- कैथल- अशोक गुर्जर
- करनाल- मनोहर लाल
- पानीपत- डॉ. अर्चना गुप्ता
- सोनीपत- मोहन लाल बड़ौली, रविन्द्र जागलान
- जींद- जवाहर सैनी
- रोहतक- कैप्टन अभिमन्यु
- झज्जर- ओमप्रकाश धनखड़
- सिरसा- सुभाष बराला
- हिसार- डॉक्टर कमल गुप्ता, सुरेन्द्र पूनिया
- फतेहाबाद- सुनीता दुग्गल, देवेन्द्र बबली
- भिवानी- किरण चौधरी
- दादरी- चौधरी धर्मबीर सिंह
- रेवाडी- लक्ष्मण यादव
- महेंद्रगढ़ - शंकर घूपड़
- गुरुग्राम- डॉक्टर सुघा यादव, महेश चौहान
- नूंह- नसीम अहमद
- पलवल- जगदीश नैयर
- फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर
इंटरनेशनल गीता महोत्सव का शेड्यूल
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इंटरनेशनल गीता महोत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इससे पहले गीता महोत्सव को लेकर ज्ञानानंद महाराज ने कहा "28 नवंबर से 15 दिसंबर तक इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का आयोजन होगा. विश्व में कई रूप में गीता महोत्सव का प्रभाव बड़ा है. इस साल गीता महोत्सव के 5161 वर्ष पूरे हो गए हैं. गीता महोत्सव हर देश में उत्सुकता से मनाया जाता है. आज गीता के महत्व को तमाम विश्व मान रहा है. गीता महोत्सव का प्रभाव पूरे संसार पर देखा जा सकता है."
ज्ञानानंद महाराज ने कहा "हमारा सौभाग्य है कि तंजानिया आयोजन में पार्टनर देश हैं. ऐसे आयोजन विश्व शांति को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. गीता महोत्सव का प्रभाव पूरे संसार पर देखा जा रहा है. ऐसे आयोजन विश्व शांति को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विश्व में कई रूप में गीता महोत्सव का प्रभाव बढ़ा है." जानें गीता जयंती के मुख्य कार्यक्रम. मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होंगे.
- 15 दिसंबर को सिलीगुड़ी में 1000 संत इकट्ठा होंगे
- 9 दिसंबर को संत सम्मेलन
- 10 दिसंबर को अखिल भारतीय देव स्थानम सम्मेलन
- 11 दिसंबर को दीपोत्सव
- 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजन
- शिल्प एवं सरस मेला क्षेत्रीय व्यंजन होंगे
- भजन संध्या महाआरती होगी
- ज्योति सर पर लेजर एंड लाइट शो होगा
- गीता यज्ञ एवं गीता पूजन होगा
- अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का उद्घाटन हरियाणा पवेलियन में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- राज्य स्तरीय प्रदर्शनी गीता पुस्तक मेला
- श्रीमद् भागवत गीता का संपूर्ण पाठ एवं गीता यज्ञ
कुरुक्षेत्र में इंडो-इजराइल के तहत मधुमक्खी पालन प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बागवानी विभाग हरियाणा ने आईबीडीसी, रामनगर, कुरुक्षेत्र में इंडो-इजराइल के तहत मधुमक्खी पालन प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया. जिसमें भारत के 15 राज्यों से लगभग 70 अधिकारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के तीसरे एवं अन्तिम दिन मधुमक्खी पालन सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल से डॉक्टर गौरव सिंह, केन्द्र की लैब एक्सपर्ट डॉक्टर नेहा चौधरी, गुजरात के संयुक्त निदेशक बागवानी डॉक्टर जतिन पटेल तथा तमिलनाडू के बागवानी उप-निदेशक डॉक्टर एसएन दलीप द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये गये.
कांग्रेस विधायक ने की जल निकासी और सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की. उन्होंने नूंह में जल निकासी जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. विधायक आफताब अहमद ने जल निकासी की समीक्षा की और अगले महीने होने वाली बाढ़ नियंत्रण बैठक की तैयारियां का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा ताकि उन्हें बैठक में मंजूर कराया जा सके. बैठक में नूंह शहर, दर्ज़नों गांवों में जल निकासी के स्थाई समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई. विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाया था.
यमुनानगर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी
यमुनानगर में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग कमर्शियल वाहनों को लेकर सख्त है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज के सख्त रवैये के बाद विभाग बिना नंबर प्लेट या नंबर प्लेट छिपाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा हुआ है. दूसरी तरफ विभाग को सरकार ने जो आधुनिक मशीनें दी थी, वो फेल हो चुकी हैं. यमुनानगर जिला इंडस्ट्री एरिया के साथ-साथ खनन जोन का बड़ा हब है. जिसके चलते यहां रोजाना सड़कों पर भारी भरकम वाहन निकलते हैं. इन वाहनों की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं, लेकिन नंबर प्लेट ना होने या छिपी होने की वजह से हादसा होने के बाद रफूचक्कर हो जाते हैं. जिला रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इन पर लगाम लगाने के लिए उनके विभाग की 2 टीमें लगातार 24 घंटे गश्त कर रही हैं और ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जींद में डेयरी पर खाद सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी
जींद: खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव राजपुरा भैण स्थित नसीब दुग्ध डेयरी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डेयरी संचालक के पास डेयरी चलाने से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं पाया गया. जिस पर डेयरी संचालक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए नोटिस थमाया गया. इसके साथ ही डेयरी से दूध व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे गए. टीम के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हरियाणा के 4 जिलों में शमशान घाट और कब्रिस्तान का होगा पुनरुद्धार
भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनाल, पानीपत, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा. इसके लिए गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
शोध वैज्ञानिक प्रियंका ठाकुर 'आईवीएस-यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024' से सम्मानित
चंडीगढ़: शोध वैज्ञानिक प्रियंका ठाकुर को "डेंगू रोगियों की गंभीरता में वायरस प्रतिकृति और साइटोकाइन स्टॉर्म की मध्यस्थता में एनएलआरपी-3 इन्फ्लेमसोम और बेक्लिन-1/एलसी3बी ऑटोफैगी जीन मार्करों की भूमिका" पर उनके मूल शोध कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठित 'आईवीएस-यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024' (मेडिकल) से सम्मानित किया गया है. आईवीएस के तत्वावधान में ग्वालियर के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) में हाल ही में आयोजित भारतीय वायरोलॉजिकल सोसायटी के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (विरोकॉन 2024) में इसे प्रदान किया गया.
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक ने की बैठक
यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक चंडीगढ़ में हुई. जिसमें अत्याधुनिक अस्पताल के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. यूटी चंडीगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ना केवल शहर के निवासियों को बल्कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, कश्मीर, उत्तराखंड के आसपास के क्षेत्रों को भी सेवा प्रदान करती है. ये बैठक यूटी चंडीगढ़ में मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यूटी चंडीगढ़ के मौजूदा सरकारी अस्पतालों में भीड़भाड़ कम करने पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी.
चरखी दादरी में 300 के पार पहुंचा वायु प्रदूषण
चरखी दादरी में वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया है. वायु प्रदूषण की वजह से जिले में सांस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है. ज्यादातर लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.
28 नवंबर से शुरु होगा गीता महोत्सव
इंटरनेशनल गीता महोत्सव को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. उसने पहले आयोजकों ने गीता जयंती का शेड्यूल बताया. हवन के साथ गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत होगी. इस मौके पर राज्यस्तरीय पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 9 दिसंबर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
हरियाणा के सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज इंटरनेशनल गीता महोत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. हरियाणा निवास में सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे. दोपहर दो बजे बाद सीएम सैनी कुरुक्षेत्र पहुंच सकते हैं. वो यहां यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.