ETV Bharat / state

Haryana Live: दिल्ली चुनाव में जीत के बाद हरियाणा में बीजेपी में जश्न, अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का तीसरा दिन आज - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live 9 February 2025
Haryana Live 9 February 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 10:58 AM IST

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में जीत का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता जलेबी खा कर और ढोल नगाड़ों पर नाच कर जश्न मना रहे हैं. फरीदाबाद में जारी अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आज तीसरा दिन है. ऐसी ही आज देश विदेश समेत हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

10:55 AM, 9 Feb 2025 (IST)

हिसार में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा से संबंधित सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए नलवा के विधायक रणधीर पनिहार व हिसार की विधायक सावित्री जिंदल को अपना मांग पत्र सौंपा और उनकी मांगों व मुद्दों को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की मांग की। प्रदर्शन का संचालन ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर ने किया.

10:54 AM, 9 Feb 2025 (IST)

नूंह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया दिल्ली में जीद का जश्न

दिल्ली चुनाव में भाजपा की बंपर जीत का असर हरियाणा में भी खूब देखा जा रहा है. नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने झिर कमल भाजपा कार्यालय नूंह पर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि दिल्ली में बंपर जीत के लिए दिल्ली के सभी मतदाताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं.

10:51 AM, 9 Feb 2025 (IST)

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कार्यकर्ताओं साथ मनाई दिल्ली जीत की खुशी

पलवल: दिल्ली के चुनाव नतीजों में बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी. हरियाणा खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के निवास स्थान पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी. इस दौरान मंत्री ने केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रही है.

10:50 AM, 9 Feb 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दिल्ली जीत पर दी प्रतिक्रिया

करनाल: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के संकल्प के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बीते वर्षों में दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अंतर होता था. अब दिल्ली एक बार फिर ट्रैक पर आएगी.

10:49 AM, 9 Feb 2025 (IST)

भिवानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलेबी बांटकर मनाया दिल्ली चुनाव में जीत का जश्न

भिवानी: दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर भिवानी के जिला भाजपा कार्यालय में जलेबी बांटकर खुशी मनाई गई. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि आज देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पिछले लंबे समय से झूठ व गुमराह करने की राजनीति की, लेकिन अबकी बार भाजपा दिल्ली की जनता को अपनी बात को समझा पाई है तथा यह समझा पाई कि केजरीवाल ने किस तरह से दिल्ली की दुर्दशा की. जिसके बाद दिल्ली की जनता ने वोट की चोट से आम आदमी पार्टी को जवाब देने का काम किया.

10:48 AM, 9 Feb 2025 (IST)

रोहतक में छात्र पर जानलेवा हमले का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने सांपला के गवर्नमेंट कॉलेज में एक छात्र पर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

10:40 AM, 9 Feb 2025 (IST)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने किया सूरजुकंड मेले का भ्रमण

फरीदाबाद: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी शनिवार को 38वें सूरजुकंड मेले में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने मेले का भ्रमण किया और कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी देखा. उन्होंने सभी इंतजाम देखकर मेला प्रबंधन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति मेला अपनी ओर आकर्षित करता है. राज्यसभा सांसद ने मेले में सर्वप्रथम थीम स्टेट उड़ीसा के पैवेलियन का भ्रमण किया. यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के चरणों में शीश नवाया. इसके बाद उन्होंने हरियाणा सांस्कृतिक और कला को प्रदर्शित करते विरासत हरियाणा पैवेलियन का दौरा किया.

10:38 AM, 9 Feb 2025 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाया दिल्ली चुनाव में जीत का जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया. कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को भगवा रंग का रंग भी लगाया.

10:34 AM, 9 Feb 2025 (IST)

अंबाला कैंट के घर में लगी आग

अंबाला कैंट में एक घर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि गुजरात के रहने वाले लोगों ने किराये पर ले रखा था. परिवार शादी में शामिल होने के लिए आया था. उन्होंने इस घर को गोदाम बनाया हुआ था. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान था. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

10:31 AM, 9 Feb 2025 (IST)

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

दिल्ली में हुई भाजपा की बंपर जीत का जश्न गुरुग्राम में भी मनाया गया. गुरुग्राम के मानेसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. गुरुग्राम के मानेसर में तमाम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल बहरूपिया की भूमिका निभाकर लोगों को गुमराह कर रहे थे. जिसका जवाब आज जनता ने दे दिया है.

10:30 AM, 9 Feb 2025 (IST)

गुरुग्राम में 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने' पर सेमिनार

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने' पर आयोजित सेमिनार में शिरकत की. हरियाणा में लोगों के जीवन को सरल व सुगम करना सरकार की प्राथमिकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति किसी भी रूप में गतिरोधों से प्रभावित न हो यही हमारा प्रमुख ध्येय है.

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में जीत का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता जलेबी खा कर और ढोल नगाड़ों पर नाच कर जश्न मना रहे हैं. फरीदाबाद में जारी अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आज तीसरा दिन है. ऐसी ही आज देश विदेश समेत हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

10:55 AM, 9 Feb 2025 (IST)

हिसार में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा से संबंधित सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए नलवा के विधायक रणधीर पनिहार व हिसार की विधायक सावित्री जिंदल को अपना मांग पत्र सौंपा और उनकी मांगों व मुद्दों को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की मांग की। प्रदर्शन का संचालन ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर ने किया.

10:54 AM, 9 Feb 2025 (IST)

नूंह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया दिल्ली में जीद का जश्न

दिल्ली चुनाव में भाजपा की बंपर जीत का असर हरियाणा में भी खूब देखा जा रहा है. नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने झिर कमल भाजपा कार्यालय नूंह पर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि दिल्ली में बंपर जीत के लिए दिल्ली के सभी मतदाताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं.

10:51 AM, 9 Feb 2025 (IST)

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कार्यकर्ताओं साथ मनाई दिल्ली जीत की खुशी

पलवल: दिल्ली के चुनाव नतीजों में बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी. हरियाणा खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के निवास स्थान पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी. इस दौरान मंत्री ने केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रही है.

10:50 AM, 9 Feb 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दिल्ली जीत पर दी प्रतिक्रिया

करनाल: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के संकल्प के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बीते वर्षों में दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अंतर होता था. अब दिल्ली एक बार फिर ट्रैक पर आएगी.

10:49 AM, 9 Feb 2025 (IST)

भिवानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलेबी बांटकर मनाया दिल्ली चुनाव में जीत का जश्न

भिवानी: दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर भिवानी के जिला भाजपा कार्यालय में जलेबी बांटकर खुशी मनाई गई. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि आज देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पिछले लंबे समय से झूठ व गुमराह करने की राजनीति की, लेकिन अबकी बार भाजपा दिल्ली की जनता को अपनी बात को समझा पाई है तथा यह समझा पाई कि केजरीवाल ने किस तरह से दिल्ली की दुर्दशा की. जिसके बाद दिल्ली की जनता ने वोट की चोट से आम आदमी पार्टी को जवाब देने का काम किया.

10:48 AM, 9 Feb 2025 (IST)

रोहतक में छात्र पर जानलेवा हमले का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने सांपला के गवर्नमेंट कॉलेज में एक छात्र पर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

10:40 AM, 9 Feb 2025 (IST)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने किया सूरजुकंड मेले का भ्रमण

फरीदाबाद: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी शनिवार को 38वें सूरजुकंड मेले में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने मेले का भ्रमण किया और कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी देखा. उन्होंने सभी इंतजाम देखकर मेला प्रबंधन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति मेला अपनी ओर आकर्षित करता है. राज्यसभा सांसद ने मेले में सर्वप्रथम थीम स्टेट उड़ीसा के पैवेलियन का भ्रमण किया. यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के चरणों में शीश नवाया. इसके बाद उन्होंने हरियाणा सांस्कृतिक और कला को प्रदर्शित करते विरासत हरियाणा पैवेलियन का दौरा किया.

10:38 AM, 9 Feb 2025 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाया दिल्ली चुनाव में जीत का जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया. कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को भगवा रंग का रंग भी लगाया.

10:34 AM, 9 Feb 2025 (IST)

अंबाला कैंट के घर में लगी आग

अंबाला कैंट में एक घर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि गुजरात के रहने वाले लोगों ने किराये पर ले रखा था. परिवार शादी में शामिल होने के लिए आया था. उन्होंने इस घर को गोदाम बनाया हुआ था. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान था. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

10:31 AM, 9 Feb 2025 (IST)

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

दिल्ली में हुई भाजपा की बंपर जीत का जश्न गुरुग्राम में भी मनाया गया. गुरुग्राम के मानेसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. गुरुग्राम के मानेसर में तमाम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल बहरूपिया की भूमिका निभाकर लोगों को गुमराह कर रहे थे. जिसका जवाब आज जनता ने दे दिया है.

10:30 AM, 9 Feb 2025 (IST)

गुरुग्राम में 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने' पर सेमिनार

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने' पर आयोजित सेमिनार में शिरकत की. हरियाणा में लोगों के जीवन को सरल व सुगम करना सरकार की प्राथमिकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति किसी भी रूप में गतिरोधों से प्रभावित न हो यही हमारा प्रमुख ध्येय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.