भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 जनवरी निर्धारित की थी. जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है. 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 18 से 20 जनवरी तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेडलाइन बदली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर पर लॉगिन करें. सभी आवश्यक दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म:बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकॉर्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें.