चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद मंत्री सीएम आवास से बाहर आने लगे हैं. अनिल विज और राव नरबीर भी बैठक से बाहर निकले. यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. इसके बाद विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. आज की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. बैठक में प्रदेश के सभी हल्कों के तेज विकास करने पर भी चर्चा हुई है. विधायकों को अपने हलकों में जारी विकास के काम अगले 100 दिन में पूरा करने का रोड मैप दिया गया है. नई सरकार तेजी से कम कर रही है. विधायक भी उसमें सहयोग करेंगे.
Haryana Live: हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक ख़त्म, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Oct 24, 2024, 9:10 AM IST
|Updated : Oct 24, 2024, 8:27 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म
हरविंद्र कल्याण हरियाणा विधानसभा के विधानसभा स्पीकर होंगे - सूत्र
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर आ रही है. हरविंद्र कल्याण हरियाणा विधानसभा के विधानसभा स्पीकर होंगे. वहीं कृष्ण मिड्डा डिप्टी स्पीकर होंगे. विधायक दल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
थोड़ी देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक
बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मंत्री और विधायकों का आना शुरू हो गया है. थोड़ी देर में सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी जिसमें विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर सहमति बनायी जाएगी.
एक्शन में आरती राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. आरती राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.
कौन बनेगा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ?
आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर मुहर लग जाएगी. सूत्रों के मुताबिक स्पीकर की दौड़ में घरौंडा से तीसरी बार चुनाव जीतकर आए हरविंदर कल्याण का नाम आगे चल रहा है. रोड समाज के हरविंदर कल्याण जीटी रोड बेल्ट से आते हैं, वहीं करनाल जिले की सभी पांच सीटें बीजेपी ने जीती हैं. जबकि मंत्री मंडल में करनाल को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. ऐसे में हरविंदर कल्याण इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. वहीं स्पीकर के लिए दूसरा नाम बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा का भी चल रहा है. पूर्व सरकार में मंत्री रहे मूलचंद शर्मा उन दो मंत्रियों में शामिल हैं जो इस बार चुनाव जीतकर आए हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में इस बार उनको जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि फरीदाबाद से मंत्रिमंडल में विपुल गोयल और राजेश नागर शामिल हो चुके हैं. ऐसे में मूलचंद शर्मा के स्पीकर बनने की संभावना कम है. डिप्टी स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे जींद से तीसरी बार विधायक बने कृष्ण मिड्ढा का नाम चल रहा है. जींद जिले में इस बार बीजेपी अपना प्रभाव दिखने में कामयाब रही है. वहीं इसमें कृष्ण मिड्ढा की भूमिका अहम रही है. इसलिए बीजेपी जाट लैंड में अपना प्रभाव बरकरार रखने के लिए पंजाबी समाज के कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बना सकती है. वहीं एक नाम सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम का भी डिप्टी स्पीकर की दौड़ में माना जा रहा है. ब्राह्मण समाज के दादा गौतम वरिष्ठ नेता हैं. साथ ही वे भी जींद जिले से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि बीजेपी उनको डिप्टी स्पीकर बनाएगी इसकी संभावना मिड्ढा के मुकाबले कम ही दिखाई देती है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी का अधिकारियों को निर्देश
सूत्रों के मुताबिक शहरी निकाय विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहरों में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए. दिवाली को लेकर शहरों को जगमग किया जाए. प्रॉपर्टी आई को लेकर आ रही समस्याओं पर उन्होंने कहा कि लोग समाधान शिविर में आएं, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि अच्छे से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चंडीगढ़ में आज भाजपा विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़ में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे. बैठक में सभी बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही स्पीकर, डिप्टी स्पीकर को लेकर भी मंथन हो सकता है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की ULB अधिकारियों के साथ बैठक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ULB अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में निकाय मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहेंगे. हरियाणा निवास में ये बैठक होगी.