नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नूंह से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राबिया किदवई ने कहा कि मैं रूहानी लड़की हूं. जब तक जमीन आपको न पुकारे, तब तक आप नहीं जा सकते. यहां के लोगों को जो तकलीफ है, वह मेरी तकलीफ है. वह मेरी तरह का कोई उम्मीदवार यहां पर चाहते थे. जो ऊपर वाले ने मुझे भेज दिया. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. बहुत खुश हूं. मैं यह भी कहना चाहती हूं, आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है, जो वह काम करे जो किसी ने नहीं किया. इसलिए मुझे भेजा.
महिलाओं पर क्या बोली AAP प्रत्याशी: राबिया किदवई ने कहा कि जहां तक महिलाओं की स्थिति की बात है. जहां तक नूंह विधानसभा की बात हैं, 206000 वोटर में से 96000 महिला वोटर हैं. महिलाएं मेजोरिटी में है. महिलाएं बहुत अच्छा फैसला करती हैं. महिलाओं का एक बड़ा एडवांटेज है, कि बड़ी-बड़ी बातों में नहीं फंसती हैं. सरकार कौन बनाएगा, पूरी दुनिया में क्या हो रहा है. वह अपने घर में देखती है, मेरा राशन कैसे चलेगा. मेरी बिजली कैसे चलेगी, मेरा बच्चा स्कूल कैसे जाएगा. उससे बहुत फायदा होता है. जब तक जमीनी तौर पर बदलाव नहीं करते बड़ी-बड़ी बातों से कुछ होता नहीं है.