हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: दीपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी पर वार, दुष्यंत चौटाला ने उचाना से किया नामांकन, रणजीत चौटाला का इस्तीफा, सावित्री जिंदल का चुनाव लड़ने का ऐलान - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 5:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. आज फिर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी. जिसमें पेंडिंग 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. इससे पहले कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार आज से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 13 सितंबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी. 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

LIVE FEED

4:59 PM, 5 Sep 2024 (IST)

दुष्यंत का नायब सैनी पर हमला

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि "लाडवा की जनता उन्हें अपने वोटों से जवाब देगी. आने वाले समय में सीएम सैनी केवल लाडवा में ही काम करेंगे."

4:49 PM, 5 Sep 2024 (IST)

दुष्यंत चौटाला ने किया नामांकन

जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना विधानसभा सीट से नामांकन किया.

4:33 PM, 5 Sep 2024 (IST)

दीपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हरियाणा के लोगों ने तय कर लिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. भाजपा नेतृत्व और खट्टर साहब दोनों यह जानते हैं. भाजपा कार्यकर्ता मानते हैं कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है और राज्य में पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. पार्टी के आंतरिक आकलन, जमीनी स्तर से मिली रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस जीतेगी."

2:58 PM, 5 Sep 2024 (IST)

गोपाल कांडा को बीजेपी हाईकमान का बुलावा

गोपाल कांडा को बीजेपी ने दिल्ली बुलाया है. गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है.

1:38 PM, 5 Sep 2024 (IST)

टिकट ना मिलने से नाराज रणजीत चौटाला ने कैबिनेट मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, बोले- हर हाल में लडूंगा चुनाव

सिरसा: टिकट वितरण के बाद से बीजेपी में बगावत और इस्तीफे का दौर जारी है. अब रणजीत चौटाला ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. रानिया विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद उन्होंने ये फैसला किया. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लडूंगा. रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा. भले ही किसी दूसरी पार्टी से लडूं या आजाद उम्मीदवार के तौर पर, लेकिन मैं चुनाव जरूर लडूंगा.

12:46 PM, 5 Sep 2024 (IST)

मेरा चुनाव लड़ना तय- सावित्री जिंदल

हिसार से सावित्री जिंदल को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. समर्थकों की भावना का समर्थन करते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना तय है. मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं, इसलिए चुनाव लड़ूंगी. बीजेपी ने हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है.

12:44 PM, 5 Sep 2024 (IST)

पूर्व जिला परिषद ने दिया इस्तीफा

रेवाड़ी से पूर्व जिला पार्षद सनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 2019 में रेवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बाद में बीजेपी में शामिल हो गये थे.

12:30 PM, 5 Sep 2024 (IST)

पूर्व मंत्री का अल्टीमेटम

हरियाणा में कल बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित होने के बाद पार्टी में बड़े पैमाने पर नाराजगी देखने को मिल रही है. सोनीपत से पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी. उन्होंने रोते हुए कार्यकर्ताओ के साथ बात की. सोनीपत से बीजेपी ने निखिल मदान को उम्मीदवार बनाया है. कविता जैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन की पत्नी हैं. कविता जैन ने टिकट बदलने की मांग को लेकर पार्टी को चेतावनी दी है. उन्होंने 8 सितंबर को कार्यकर्ताओ की बैठक बुलायी है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी

11:59 AM, 5 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है- कंवर पाल गुर्जर

यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने कहा, "मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा. मैं हरियाणा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. लोग कांग्रेस द्वारा विकास, रोजगार, कानून व्यवस्था में किए गए भेदभाव को नहीं भूले हैं. जहां भी कांग्रेस की सरकार बनी है, उन्होंने सिर्फ झूठे वादे किए हैं. हिमाचल हमारा पड़ोसी है."

11:44 AM, 5 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस हमेशा से विकास विरोधी रही है- असीम गोयल

हरियाणा के मंत्री और अंबाला शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से विकास विरोधी रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर विकास होगा तो उनके सारे एजेंडे खत्म हो जाएंगे.

11:29 AM, 5 Sep 2024 (IST)

पार्टी नेतृत्व के प्रति जताया आभार

मंत्री और बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मूलचंद शर्मा ने टिकट मिलने पर खुशी जतायी है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि "मुझे तीसरी बार टिकट देने के लिए मैं राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. जो काम बाकी रह गए हैं, उन्हें हम गति देंगे. जो काम पहले से पाइपलाइन में हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे."

11:18 AM, 5 Sep 2024 (IST)

पेरिस पैरा ओलंपिक में हरियाणा का जलवा

पेरिस पैरा ओलंपिक में हरियाणा के लाल देश का नाम रौशन कर रहे हैं. सोनीपत के रहने वाले धर्मवीर ने क्लब थ्रो एफ 51 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. धर्मवीर की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है. परिजनों का कहना है कि बड़े धूमधाम से धर्मवीर का स्वागत किया जाएगा.

11:10 AM, 5 Sep 2024 (IST)

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत- लीला राम गुज्जर

कैथल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने लीला राम गुज्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंन कहा कि "मुझ जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता पर दूसरी बार भरोसा करने के लिए मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी और सीएम नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के सीएम चुने जाएंगे."

10:20 AM, 5 Sep 2024 (IST)

टिकट नहीं मिलने पर योगेश्वर दत्त का पोस्ट, लिखा- चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी

बीजेपी के टिकट घोषित होने के बाद योगेश्वर दत्त का सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लिखा है "चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है यें दशा तेरी, ये पापियों को हक़ नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल". योगेश्वर दत्त के इस ट्वीट के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. खबर है कि योगेश्व दत्त गोहाना से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. पार्टी ने इस सीट से बीजेपी पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से निराश होकर योगेश्वर दत्त ने ये पोस्ट किया है.

10:11 AM, 5 Sep 2024 (IST)

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से दिया इस्तीफा, सीमा टिकट नहीं मिलने से नाराज बताई जा रही हैं.

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से दिया इस्तीफा (BJP Leader Seema Letter)

10:10 AM, 5 Sep 2024 (IST)

बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. खबर है कि चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बता दें कि बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. खबर है कि लक्ष्मण नापा आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. दोपहर 4 बजे दिल्ली में लक्ष्मण नापा कांग्रेस को ज्वाइन कर सकते हैं. पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करा सकते हैं.

बीजेपी नेता लक्ष्मण नापा का इस्तीफा (BJP Leader Laxman Napa Resignation letter)

10:00 AM, 5 Sep 2024 (IST)

हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दिया, टिकट कटने से नाराज

टिकट बंटवारे के बाद से हरियाणा बीजेपी में नेताओं की बगावत का सिलसिला जारी है. जिन नेताओं का टिकट काटा गया, या जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया. वो अब पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज बताए जा रहे हैं. कर्णदेव कंबोज ने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है. कर्णदेव कंबोज ने कहा कि अगला फैसला मेरे समर्थक जो कहेंगे. उसके आधार पर लूंगा.

हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दिया (Karan Dev Kamboj Resignation letter)
Last Updated : Sep 5, 2024, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details