कोटा. कैथून नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस पार्षद आईना महक को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया है. यह आदेश भी डायरेक्टर लोकल बॉडीज ने जारी किए हैं. इसके बाद हरिओम पुरी ने अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल लिया है.
स्वायत शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें बताया है कि अध्यक्ष नगर पालिका कैथून का पद सामान्य श्रेणी का है, ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत उपाध्यक्ष को अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया जाता है. इसके बाद हरिओम पुरी को बधाई संदेश और स्वागत करने वाले लोग पहुंच रहे हैं. हरिओम पुरी का कहना है कि कैथून कोटा का उपनगर है, लेकिन अभी भी विकास में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता स्पीकर ओम बिरला और विधायक कल्पना देवी के मार्गदर्शन में विकसित करवाना है. कैथून में साफ सफाई से लेकर हर मुद्दे के संबंध में राज्य सरकार की मदद से कार्य करवाए जाएंगे.