दौसा: जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिकंदरा चौराहे पर मंगलवार शाम को चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कुछ ही पलों में कार आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई और वहीं जलकर राख हो गई. हालांकि, कार में बैठे सवारों को जैसे ही इंजन में धुआं उठता दिखा तो चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार को तुरंत रोड के किनारे खड़ा कर दिया. इस बीच कार में बैठे चार-पांच लोगों ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.
दरअसल, दौसा निवासी दीपक शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से दौसा से उत्तर प्रदेश हाथरस जा रहे थे. इस दौरान सिकंदरा चौराहे के पास कार के बोनट से धुआं उठता हुआ नजर आया. जिसके चलते कार चालक ने कार रोड के पास खड़ी कर दी.
कुछ देर पहले ही पेट्रोल टंकी कराया था फुल : कार मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि सिकंदरा से पहले ही कार के पेट्रोल टंकी को फुल कराया था, लेकिन बोनट से धुआं निकलता देख कार को साइड में लगाकर कार में मौजूद पत्नी और बच्चों को बाहर निकाल लिया था. कार में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. ऐसे में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हाईवे पर यातायात रोक दिया, साथ ही दमकल को सूचना दी गई.
पढ़ें : चूरू के राजगढ़ में केमिकल से भरा टैंकर जला, चालक ने कूद कर बचाई जान - TANKER CAUGHT FIRE IN CHURU
आधे घंटे में पाया आग पर काबू : वहीं, पुलिस द्वारा सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम करीब 30 मिनट के बाद मौके पर पहुंची, साथ ही कार में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि दौसा निवासी दीपक शर्मा पत्नी व दो बच्चों के साथ दौसा से हाथरस जा रहे थे. सिकंदरा चौराहे पर पहुंचते ही कार के इंजन में धुआं उठता दिखा.
इस बीच परिवार के सभी लोगों ने कार से बाहर निकलकर जान बचाई. इसके बाद कार आग की लपटों में घिर गई. दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने से कुछ देर पहले ही उन्होंने कार की पेट्रोल टंकी फुल करवाई थी. कार में करीब 40 लीटर पेट्रोल था. कार जलने के दौरान पेट्रोल टंकी में भी आग लगी गई. इस बीच तमाशबिन भीड़ कार के नजदीक खड़े होकर वीडियो बनाती रही. पेट्रोल टंकी में धमाका होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.