देहरादून:उत्तराखंड मेंसीएम धामी ने जब से सभी जिलों के अधिकारियों को दफ्तरों से भी बाहर निकलकर अपने कामकाज को देखने और धरातल पर जो चीजें सही नहीं हैं, उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए हैं, तब से सभी जिलाधिकारी और तमाम अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में एसडीएम ने छापेमारी कर टैंकर से तेल चोरी का खुलासा किया है.
एसडीएम मनीष सिंह ने मारा छापा:दरअसल, देहरादून और हरिद्वार में तेल में मिलावट के साथ घटतौली की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में आज यानी 21 अक्टूबर को हरिद्वार उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मुखबिर से चिड़ियापुर क्षेत्र में घटतौली की एक सूचना मिली. जिसके बाद एसडीएम यानी उप जिलाधिकारी मनीष सिंह बिना किसी को बताए तत्काल मौके पर पहुंचे.
जहां उन्होंने पाया कि जंगल के किनारे बीपीसीएल यानी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के दो टैंकर खड़े हैं, जिनसे तेल चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा मौके पर वो सभी साजो सामान भी बरामद हुए. जिनकी मदद से तेल चोरी के काम को लंबे समय से किया जा रहा था. वहीं, एसडीएम के छापेमारी से घटतौली करने वालों के होश फाख्ता हो गए. मौके पर 2 लोगों को पकड़ा गया. जबकि, 8 लोग मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों का नाम कलम सिंह रावत और कमल सिंह है.