बीजापुर:नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डीविजन ने शनिवार को एक पर्चा जारी कर कर कहा कि बस्तर में खराब सड़कों की मरम्मत सरकार को करानी चाहिए. नक्सलियों ने ये भी मांग की है कि जिन सड़कों का निर्माण हुआ उसमें भ्रष्टाचार की शिकायत रही. भ्रष्टाचार के चलते सड़के खराब हो गईं जिनको दुरुस्त किया जाना चाहिए. कभी सड़कों को बारूद से उड़ाने वाले नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं. दरअसल लगातार नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवान अब नक्सलियों की मांद तक पहुंच रहे हैं. जवानों की पहुंच में आते ही लाल आतंक का दायरा सिमट पर रह गया है. नक्सली या तो एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं या फिर आतंक का दामन छोड़ सरेंडर कर रहे हैं.
माओवादियों ने सालों तक बस्तर के युवाओं की प्रतिभा का दोहन किया है. नक्सल प्रभावित इलाकों के युवा भी अब नक्सलियों से तंग आ गए हैं. युवा भी चाहते हैं कि उनको विकास का साथ मिले. गांव में सोलर आए स्कूल कॉलेज और तमाम सुविधाएं मिले जिसके वो हकदार हैं. नक्सली संगठन लंबे वक्त से युवाओं की भावना को दबा रही थी अब बस्तर के युवा मुखर होकर अपनी बातें कह रहे हैं. नक्सलियों को भी आभास होने लगा है कि उनकी भावनाओं को ज्यादा दिन तक नहीं दबाकर रखा जा सकता है, इसी वजह से अब ये भी विकास की बात करने लगे हैं - वर्णिका शर्मा, नक्सल एक्सपर्ट