मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में चलती ट्रेन में पति बना हैवान, पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले - harda attack on wife in train - HARDA ATTACK ON WIFE IN TRAIN

खंडवा से जबलपुर जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हरदा रेलवे स्टेशन पर जानलेवा हमला किया. महिला के गले में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए. महिला की हालत गंभीर है.

harda railway station Husband attack on wife
चलती ट्रेन में पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 12:53 PM IST

हरदा।हरदा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में पति पर खून सवार हो गया. उसने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. महिला के गले में 25 टांके लगे हैं. उसकी हालत गंभीर है. जैस ही पति ने पत्नी पर हमला किया तो ट्रेन की बोगी में खून बहने लगा. ये देखकर बोगी में हड़कंप मच गया. कुछ यात्रियों नें जंजीर खींचकर ट्रेन रुकवाई. रेलवे पुलिस नें घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. ट्रेन रुकते ही महिला का पति भागने लगा तो आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उसे हरदा स्टेशन के प्लेटफार्म पर पकड़ लिया.

महिला को अस्पताल में लगाए गए 25 टांके

घायल महिला को जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उपचार कर 25 टांके लगाए. उसकी हालत गंभीर बताई गई है. ये वारदात खंडवा से जबलपुर जा रही भुसावल कटनी पैसेंजर में हुई. घायल महिला की मां तुलसाबाई नें बताया कि उसकी लड़की ग्यारसी बाई अपने पति अमित के साथ इलाज के लिए तलबड़िया स्थित सैलानी बाबा के पास गए थे. शुक्रवार रात को भुसावल कटनी पेसेंजर के वापस जबलपुर जा रहे थे. तभी हरदा रेलवे स्टेशन पर पति ने उसके गले में चाकू से हमला किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला, बालकनी से फेंकने की कोशिश

शिवपुरी जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

हमला कर भाग रहे पति को जीआरपी ने पकड़ा

वहीं, जीआरपी के अनुसार ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने महिला पर हमला होते ही जंजीर खींची, जिससे ट्रेन रुक गई. बोगी में जाकर जीआरपी ने देखा तो एक महिला गंभीर अवस्था में खून से लथपथ थी. महिला को छोड़कर उसका पति भागने लगा तो आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने उसे घेरकर प्लेटफॉर्म पर दबोच लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पति ने अपनी पत्नी पर कातिलाना हमला क्यों किया, इस बारे में कुछ साफ नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details