मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा इतना भीषण कि सड़क पर बिछी लाशें, फैक्ट्री के कई किलाेमीटर के दायरे में तबाही

Harda factory explosion : आग लगते ही यहां सिलसिलेवार धमाके हुए, जिसकी चपेट में आने से आसपास के मकान भी आग में जल गए. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

Harda factory explosion
हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा इतना भीषण की सड़क पर बिछी लाशें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 2:32 PM IST

हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा इतना भीषण की सड़क पर बिछी लाशें

हरदा.अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री के कई किलाेमीटर के दायरे में पत्थरों की बरसात जैसी हो गई. वहीं आसपास रहने वाले कई लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई. सोशल मीडिया पर फैक्ट्री के आसपास के भयानक दृश्य सामने आ रहे हैं, जिसमें सड़कों पर लाशें व गाड़ियां बिखरी पड़ी हैं.

अबतक इतनी मौतों की पुष्टि

बता दें कि हरदा जिले में मगरधा रोड पर संचालित होने वाली पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. आग लगते ही यहां सिलसिलेवार धमाके हुए, जिसकी चपेट में आने से आसपास के मकान भी आग में जल गए. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जिला प्रशासन द्वारा आग पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, फिलहाल आग लगने के कारण अभी अज्ञात है.

Read more-

हरदा पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 50 से ज्यादा घरों में लगी आग, गाड़ियों के परखच्चे उड़े

भोपाल में आग का तांडव, एक के बाद एक धधक उठी 8 दुकानें, लाखों का नुकसान

कई किलोमीटर दूर से दिख रहीं लपटें

आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है. फैक्ट्री से उठती आग की लपटों के बीच जोरदार धमाकों से अफरातफरी का माहौल है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री उदय प्रताप जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. भोपाल व इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है.'

Last Updated : Feb 6, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details