पटना:नए साल की शुरुआत हर कोई भगवान के आशीर्वाद के साथ करना चाहता है. नया साल के पहले दिन मंदिरों में लोगों की खासी भीड़ जुटती है. लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नया वर्ष उनके और उनके शुभचिंतकों के लिए बेहतर हो. ऐसे में इस बार भी साल 2025 के पहले दिन के लिए पटना के लोकप्रिय मंदिरों में विशेष तैयारी होती है. पटना के महावीर मंदिर और इस्कॉन मंदिर में नए साल के स्वागत पर विशेष तैयारी है.
महावीर मंदिर का समय: पटना जंक्शन स्थित हनुमान जी के दो विग्रह वाले महावीर मंदिर में 1 जनवरी 2025 को सुबह 5:00 भगवान की आरती के साथ मंदिर का गेट भक्तों के लिए खुल जाएगा. महावीर मंदिर के अधीक्षक के. सुधाकरण ने बताया कि यहां मंदिर में नये साल के आगमन पर भक्तों के बड़ी संख्या में आने की परंपरा रही है. इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
"भक्तों की भीड़ अधिक रहती है, इसलिए प्रसाद चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारी विशेष रूप से आ रहे हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर की ओर से स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है. 20 हजार किलो नैवैद्यम तैयार किए जा रहे हैं. नैवेद्यम प्रसाद के लिए 1 जनवरी को अलग से अतिरिक्त काउंटर भी बनाए जाएंगे."-के. सुधाकरण, महावीर मंदिर के अधीक्षक