रायपुर : राजधानी रायपुर के साथ ही पूरे देश में बीती रात साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है. इस बार राजधानी रायपुर की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. राजधानी के चप्पे चप्पे पर रातभर रायपुर पुलिस ने ड्रोन से निगरानी रखी. साथ ही कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की.
शहर पर ड्रोन से पुलिस की पैनी नजर : नए साल शुरू होने के साथ ही रातभर पुलिस ने नए साल की पहली रात को राजधानी में ड्रोन लगाकर चेकिंग किया. इसके साथ ही शहर की 30 जगह पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक और कारों की तलाशी ली है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इसके साथ ही बाइक में तीन सवारी चलने और बिना हेलमेट ड्राइव करने वालों पर भी एक्शन लिया गया है.
पुलिस ने रातभर ड्रोन से रखी निगरानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा और बार के साथ ही आम नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है. निर्देशों का पालन करवाने जिले के सभी एएसपी और राजपत्रित अधिकारियों को दिए गए हैं. 50 से अधिक पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार पूरे राजधानी में पेट्रोलिंग की जा रही है. इवेंट कराने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को खासतौर पर निर्देश जारी किए गए हैं. इवेंट से संबंधित जानकारी थाने को देने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम हर हाल में रात 1:00 बजे तक बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं : लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर
गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी : 31 दिसंबर और नए साल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजधानी रायपुर में किए गए हैं. पुलिस लगातार संदिग्ध गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी बनाकर रखी हुई है. नए साल के जश्न को देखते हुए लगभग 1000 की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.