राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी युवा मित्रों को हनुमान बेनीवाल का सपोर्ट, कहा- बदले की भावना से काम नहीं करे सरकार - राजीव गांधी युवा मित्र

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल आज रात को शहीद स्मारक पहुंचे और राजीव गांधी युवा मित्रों से मुलाकात कर उनके धरने में शामिल हुए. उन्होंने युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होने का भी आह्वान किया.

Hanuman Beniwal
हनुमान बेनीवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 9:29 PM IST

राजीव गांधी युवा मित्रों को बेनीवाल का सपोर्ट

जयपुर.नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर धरना और आमरण अनशन कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के आंदोलन को बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला. हनुमान बेनीवाल शहीद स्मारक पर धरना देकर आमरण अनशन कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के बीच पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी. उन्होंने उन्हें हर कदम पर मदद का भरोसा दिलाया और सड़क से सदन तक कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया. धरना स्थल पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, राजीव गांधी युवा मित्रों को जिस तरह से सरकार ने बेरोजगार किया है. जिस तरह से इन्हें बेघर किया गया. वह गलत है. हमारी बेटियां और बच्चे लंबे समय से सड़क पर बैठे हैं. सरकार को इस तरह बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए.

नाम से दिक्कत है तो बदल दे:बेनीवाल ने कहा, सरकार को यह दिक्कत है कि योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर है तो कोई और नाम रख देते. इन युवाओं ने 6 महीने से दो-दो साल तक नौकरी की है. ये कोई पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं. इन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया है. इस तरह की बदले की भावना से सरकार को काम नहीं करना चाहिए था.

पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर विपक्ष हमलावर, शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मुद्दा

सदन में भी दर्ज करवाया विरोध: बेनीवाल बोले, हमने इनके समर्थन में सदन में भी विरोध दर्ज करवाया और प्रदर्शन किया. आगे भी हम इनके हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे. जब 29-30 जनवरी को विधानसभा की कार्रवाई चलेगी तो मजबूती से इनकी मांगों को उठाएंगे और प्रयास करेंगे कि इनकी मांग पूरी कर सरकार इनकी सेवा बहाल करे. अगर जरूरत पड़ी तो हम सड़क पर भी इन युवाओं का साथ देंगे. जवान, किसान और छात्रों के लिए हमेशा हमने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है. जब तक इन्हें न्याय नहीं मिलेगा हम इनका साथ देंगे.

पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में पहुंचे सचिन पायलट, कहा- नौकरियां छीन रही है सरकार

कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान में बिता रहे रात: उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को रोड शो है. मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से बात की है कि इस आड़ में बच्चों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए. इन्हें इनके वाजिब हक की लड़ाई लड़ने दें. दुर्भाग्य है कि कड़ाके की सर्दी में इन्हें खुले आसमान में धरना देना पड़ रहा है. रात भी खुले में ही गुजारने को मजबूर हैं. कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर धरने पर बैठी हैं.

पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं जारी रखने की मांग, सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लाठी-गोली से नहीं दबाने देंगे युवाओं की आवाज: हनुमान बेनीवाल ने भाजपा नेताओं से भी युवाओं का साथ देने की अपील की और कहा, इनकी नौकरी बहाल करवाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए. इन्हें टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है. आजाद भारत में इस तरह के तुगलकी फरमान सही नहीं है कि लाठी और गोली के दम पर युवाओं की आवाज को दबाया जाए. यह राजस्थान में कतई बर्दाश्त नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details