जयपुर.नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर धरना और आमरण अनशन कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के आंदोलन को बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला. हनुमान बेनीवाल शहीद स्मारक पर धरना देकर आमरण अनशन कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के बीच पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी. उन्होंने उन्हें हर कदम पर मदद का भरोसा दिलाया और सड़क से सदन तक कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया. धरना स्थल पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, राजीव गांधी युवा मित्रों को जिस तरह से सरकार ने बेरोजगार किया है. जिस तरह से इन्हें बेघर किया गया. वह गलत है. हमारी बेटियां और बच्चे लंबे समय से सड़क पर बैठे हैं. सरकार को इस तरह बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए.
नाम से दिक्कत है तो बदल दे:बेनीवाल ने कहा, सरकार को यह दिक्कत है कि योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर है तो कोई और नाम रख देते. इन युवाओं ने 6 महीने से दो-दो साल तक नौकरी की है. ये कोई पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं. इन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया है. इस तरह की बदले की भावना से सरकार को काम नहीं करना चाहिए था.
पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर विपक्ष हमलावर, शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मुद्दा
सदन में भी दर्ज करवाया विरोध: बेनीवाल बोले, हमने इनके समर्थन में सदन में भी विरोध दर्ज करवाया और प्रदर्शन किया. आगे भी हम इनके हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे. जब 29-30 जनवरी को विधानसभा की कार्रवाई चलेगी तो मजबूती से इनकी मांगों को उठाएंगे और प्रयास करेंगे कि इनकी मांग पूरी कर सरकार इनकी सेवा बहाल करे. अगर जरूरत पड़ी तो हम सड़क पर भी इन युवाओं का साथ देंगे. जवान, किसान और छात्रों के लिए हमेशा हमने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है. जब तक इन्हें न्याय नहीं मिलेगा हम इनका साथ देंगे.