राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल बोले- खुलासा होना चाहिए, पुलिस बताए कि मुझे किससे खतरा - हनुमान बेनीवाल का बयान

Hanuman Beniwal Life Threat, अपनी जान को खतरा होने को लेकर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि उन्हें किससे खतरा है. खुद पुलिस ने ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई है.

RLP national coordinator Hanuman Beniwal
RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 9:48 AM IST

RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल

नागौर.आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक एवं खींवसर के विधायकहनुमान बेनीवालको जान का खतरा होने के मामले में रविवार को खुद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पुलिस को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि उन्हें किन लोगों से खतरा है.

बेनीवाल ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि 25 जनवरी को मेरा जन्मदिन था और वे जयपुर में अपने आवास पर मौजूद थे. जहां मेरे से अनेक नौजवान व मेरे समर्थक मिले. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो गए. 25 जनवरी की देर शाम को रास्ते में पुलिस ने अचानक ही उन्हें एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया और नावां से लेकर पूरे रास्ते तक अलग-अलग थानों की पुलिस ने एस्कॉर्ट किया, जिसमें पुलिस की क्यूआरटी की टीम भी साथ में रही. इसके बाद क्यूआरटी की एक पूरी टीम घर पर तैनात कर दी गई.

डीजीपी से पूछूंगा मुझे खतरा किससे : बेनीवाल ने कहा कि 25 जनवरी को ही पुलिस के एक आला अधिकारी का उनके पास फोन आया और कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक वे किसी से नहीं मिलें और सतर्क रहें. बेनीवाल ने कहा कि उस पुलिस अधिकारी ने खतरा किससे है, इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की. वहीं, बेनीवाल ने सरकार व पुलिस से यह मांग की है कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि उन्हें किस गैंग या गिरोह से खतरा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में प्रदेश के डीजीपी व गृह सचिव से चर्चा करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें खतरा किससे है.

इसे भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिला बड़ा इनपुट, सुरक्षा में क्यूआरटी की टीम तैनात

मैं किसी से भी नहीं डरता : आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक बेनीवाल ने यह साफ किया कि उन्हें किसी से धमकी नहीं मिली है, बल्कि पुलिस को ही इनपुट मिला है. बेनीवाल ने एक बात और कही कि उनकी रक्षा उनके समर्थक, नौजवान पिछले 15 सालों से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनेक बार उन्हें धमकियां मिली हैं और जयपुर व बाड़मेर में उन पर हमले भी हो चुके हैं.

प्रदेश का नौजवान उनकी हमेशा रक्षा करता रहा है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद किसी तरह की सुरक्षा नहीं मांगी है. हालांकि, उनके समर्थक सोशल मीडिया पर Z प्लस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने इस खतरे को लेकर चिंता भी जाहिर की और कहा कि नेताओं को पब्लिक से मिलना ही पड़ता है. इस तरह की परिस्थितियां रहीं तो फिर जनता से मिलेंगे कैसे. बेनीवाल ने कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं, वे जनता के बीच ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details