नागौर.आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक एवं खींवसर के विधायकहनुमान बेनीवालको जान का खतरा होने के मामले में रविवार को खुद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पुलिस को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि उन्हें किन लोगों से खतरा है.
बेनीवाल ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि 25 जनवरी को मेरा जन्मदिन था और वे जयपुर में अपने आवास पर मौजूद थे. जहां मेरे से अनेक नौजवान व मेरे समर्थक मिले. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो गए. 25 जनवरी की देर शाम को रास्ते में पुलिस ने अचानक ही उन्हें एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया और नावां से लेकर पूरे रास्ते तक अलग-अलग थानों की पुलिस ने एस्कॉर्ट किया, जिसमें पुलिस की क्यूआरटी की टीम भी साथ में रही. इसके बाद क्यूआरटी की एक पूरी टीम घर पर तैनात कर दी गई.
डीजीपी से पूछूंगा मुझे खतरा किससे : बेनीवाल ने कहा कि 25 जनवरी को ही पुलिस के एक आला अधिकारी का उनके पास फोन आया और कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक वे किसी से नहीं मिलें और सतर्क रहें. बेनीवाल ने कहा कि उस पुलिस अधिकारी ने खतरा किससे है, इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की. वहीं, बेनीवाल ने सरकार व पुलिस से यह मांग की है कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि उन्हें किस गैंग या गिरोह से खतरा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में प्रदेश के डीजीपी व गृह सचिव से चर्चा करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें खतरा किससे है.