हमीरपुर:वीरों की भूमि कहे जाने वाले जिला हमीरपुर के हथोल खास पंचायत के लाहड़ गांव का जवान अरविंद सिंह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए. जब से ये खबर शहीद के परिवार वालों को मिली है, तब से उनके घर में मातम पसरा हुआ है. बेटे की शहादत की खबर पाकर माता बेसुध होकर गिर पड़ी. वहीं, पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अरविंद का बेटा रियांश डेढ़ साल है, जिसने अभी तक अपने पिता का मुंह भी ढंग से देखा तक नहीं है. अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. सभी शहीद जवान के पार्थिव देह का आने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि किश्तवाड़ डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 27 वर्षीय अरविंद सिंह शहीद हो गए. बेटे की शहादत की खबर मिलते ही. परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पिता रजिंद्र सिंह, माता सरोज कुमारी और पत्नी इक्षु देवी, अरविंद के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. अरविंद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहा है. जैसे ही भाई की शहादत की खबर मिली, वह भी तुरंत घर आ गया. शहीद के दादा भी भारतीय सेना में ही थे. पिता रजिंद्र सिंह ने कहा कि सैनिक अधिकारी से बात हुई है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शाम तक पार्थिव देह पहुंचने की संभावना बताई है.