ETV Bharat / state

संजौली कॉलेज के निष्कासित छात्रों को एग्जाम में बैठने की सशर्त अनुमति, छात्रों पर हुड़दंग का आरोप - SANJAULI COLLEGE EXPELLED STUDENTS

HPU ने संजौली कॉलेज के 6 छात्रों को एग्जाम में बैठने की अनुमति दे दी है. ये छात्र शिक्षकों से दुर्व्यवहार को लेकर निष्कासित हैं.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली से निष्कासित किए गए 6 छात्रों को अस्थाई तौर पर एग्जाम में बैठने की इजाजत दे दी है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सशर्त इजाजत दी है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि यह इजाजत हाईकोर्ट में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं के अंतिम निपटारे पर निर्भर करेगी. न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के समक्ष इस मामले पर हुई सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय की ओर इस बाबत हिदायत पेश की गई. मामले पर सुनवाई 29 नवंबर को निर्धारित की गई है.

उल्लेखनीय है कि शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था. कथित तौर पर कॉलेज में हुड़दंग करने और शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में इन छात्रों को 20 सितंबर को निष्कासित किया गया था. हाईकोर्ट में अन्य निष्कासित छात्रों ने भी याचिकाएं दायर की हैं जिनमें कोर्ट ने प्रतिवादियों से चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

उल्लेखनीय है कि राजधानी के प्रतिष्ठित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में छात्रों और प्रशासन के बीच गतिरोध पैदा हो गया था. उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोप लगाया कि छात्रों ने शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार किया है. कॉलेज ने एक छात्रा सहित कुल छह स्टूडेंट्स को निष्कासित किया था. निष्कासित की गई छात्रा ने हाईकोर्ट में अपील की थी. इस मामले में एसएफआई ने भी आंदोलन की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस में हिमाचल का यह जिला रहा अव्वल, 50 लाख रुपये का मिला ईनाम

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली से निष्कासित किए गए 6 छात्रों को अस्थाई तौर पर एग्जाम में बैठने की इजाजत दे दी है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सशर्त इजाजत दी है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि यह इजाजत हाईकोर्ट में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं के अंतिम निपटारे पर निर्भर करेगी. न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के समक्ष इस मामले पर हुई सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय की ओर इस बाबत हिदायत पेश की गई. मामले पर सुनवाई 29 नवंबर को निर्धारित की गई है.

उल्लेखनीय है कि शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था. कथित तौर पर कॉलेज में हुड़दंग करने और शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में इन छात्रों को 20 सितंबर को निष्कासित किया गया था. हाईकोर्ट में अन्य निष्कासित छात्रों ने भी याचिकाएं दायर की हैं जिनमें कोर्ट ने प्रतिवादियों से चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

उल्लेखनीय है कि राजधानी के प्रतिष्ठित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में छात्रों और प्रशासन के बीच गतिरोध पैदा हो गया था. उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोप लगाया कि छात्रों ने शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार किया है. कॉलेज ने एक छात्रा सहित कुल छह स्टूडेंट्स को निष्कासित किया था. निष्कासित की गई छात्रा ने हाईकोर्ट में अपील की थी. इस मामले में एसएफआई ने भी आंदोलन की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस में हिमाचल का यह जिला रहा अव्वल, 50 लाख रुपये का मिला ईनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.