मंडी: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू से जुड़े समोसा विवाद के बाद कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को जहां शिमला में प्रेस वार्ता के माध्यम से सीपीएस संजय अवस्थी ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया. वहीं, मंडी में प्रदेश भाजपा प्रमुख प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने संजय अवस्थी के बयान पर पलटवार किया है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए जनमंच के माध्यम से जनता की 50 हजार से अधिक समस्याओं का हल हुआ है, लेकिन कांग्रेस का ध्यान सिर्फ चपातियों पर ही है. राकेश जम्वाल ने सीपीएस संजय अवस्थी के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
कांग्रेस सरकार जनता की असल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बयान देकर सभी को भ्रमित करना चाहती है. जम्वाल ने कहा "अपनी समस्याओं को हल करवाने के लिए जनमंच प्रदेश की जनता का एकमात्र सहारा था और अपने नजदीकी स्थानों पर ही लोगों को समस्या का हल मिल जाता था. जनमंच में जनता को खाना खिलाकर भाजपा ने कोई गुनाह नहीं किया है. जनता की सुविधा के लिए 6 करोड़ की जगह अगर 600 करोड़ रुपये भी लगाने पड़े तो भाजपा उसके लिए तैयार है."
अपने कार्यकाल में भाजपा ने कोई फिजूलखर्ची नहीं की है. उल्टा कांग्रेस फिजूलखर्ची के नाम पर मात्र 10 रुपये मात्र में बिकने वाला समोसा 20 गुना अधिक दाम पर खरीद रही है. जब सीएम को खाने को यह समोसा नहीं मिला तो उसकी सीआईडी जांच हो रही है, जबकि सरकार को इन बातों की ओर ध्यान ना देते हुए जनहित के कार्यों पर काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: "BJP ने अपने कार्यकाल में जनमंच कार्यक्रम में जमकर की थी फिजूलखर्ची, चपातियों पर खर्चे थे ₹6 करोड़"