राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बर्फ फैक्ट्री में मिली मजदूर की अधजली लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा - Half Burnt Body Found On Bed - HALF BURNT BODY FOUND ON BED

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित की एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की अधजली लाश मिली है.

Half Burnt Body Found On Bed
बर्फ फैक्ट्री में मिली मजदूर की अधजली लाश (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 4:41 PM IST

अजमेर:जिले के निकट गेगल थाना क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. रात को वह फैक्ट्री में अकेला ही सोता था. गेगल थाना पुलिस के अलावा एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को परिजनों के इंतजार में जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच से ही युवक की मौत का कारण पता चलेगा. अधजले हिस्से देख कर लगता है कि युवक बेड पर सोया हुआ था.

सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक 20 वर्षीय आगरा का निवासी लवकुश है. फैक्ट्री पर मजदूरी करने के बाद वह रात को अकेला यहीं सोता था. युवक की मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उसका शरीर जल गया है. लिहाजा किसी प्रकार की ऊपरी चोट का भी पता नहीं चल पा रहा है. लवकुश के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है.

पढ़ें:अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, टैक्सी भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने गोली मारकर की थी हत्या - Master mind of Murder arrested

उन्होंने बताया कि लवकुश काफी लंबे समय से फैक्ट्री में ही रह रहा था. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. बता दें कि एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की लाश मिली है. पुलिस ने युवक की हत्या से भी इंकार नहीं किया है. वहीं युवक ने आत्मदाह किया है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है. पुलिस इन सभी पहलूओं पर काम कर रही है. साथ ही बाहर की ओर अन्य फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details