अजमेर:जिले के निकट गेगल थाना क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. रात को वह फैक्ट्री में अकेला ही सोता था. गेगल थाना पुलिस के अलावा एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को परिजनों के इंतजार में जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच से ही युवक की मौत का कारण पता चलेगा. अधजले हिस्से देख कर लगता है कि युवक बेड पर सोया हुआ था.
सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक 20 वर्षीय आगरा का निवासी लवकुश है. फैक्ट्री पर मजदूरी करने के बाद वह रात को अकेला यहीं सोता था. युवक की मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उसका शरीर जल गया है. लिहाजा किसी प्रकार की ऊपरी चोट का भी पता नहीं चल पा रहा है. लवकुश के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है.