कोटा: प्रदेश में बाड़मेर के एसडीएम और डॉक्टर के बीच विवाद का मामला तूल पकड़े हुए. इसके बाद डॉक्टर अपना विरोध-प्रदर्शन भी कोटा समेत पूरे प्रदेश में कर रहे हैं, लेकिन अब कोटा जिले के बपावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों और चिकित्सा के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, साथ ही बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है, जिसे पुलिस ने जांच में रखा है.
बपावर थानाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि घटनाक्रम दोपहर में हुआ है. इसमें एक पक्ष के हरिओम गुर्जर ने आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गए थे, जहां पर शराब के नशे में मौजूद चिकित्सक डॉ. विपिन गुप्ता ने दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की है. यहां तक कि अस्पताल के कांच भी उन्होंने फोड़ दिए और मारपीट की कोशिश की है. दूसरी शिकायत डॉ. विपिन गुप्ता ने दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित अपने घर पर थे, तब वहां पर हरिओम आया और उनसे बदतमीजी की है.
हालांकि, घटनाक्रम के बाद बपावर के कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वह थाने परिसर में एकत्रित हो गए थे. वहीं, बपावर में हुई दुर्घटना के संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया था. ऐसे में मौके पर सांगोद एसडीएम राम अवतार भी पहुंचे थे, जहां पर ग्रामीण डॉक्टर की शिकायत करने के लिए पहुंच गए. जहां पर उन्होंने चिकित्सक डॉ. गुप्ता पर शराब पीकर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इसके बाद एसडीएम राम अवतार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया और चिकित्सा का मेडिकल मुआयना करवाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस डॉक्टर का मेडिकल मुआयना सांगोद करवाने के लिए ले गई है.
डॉक्टर का किया दूसरी जगह पदस्थापनः डॉक्टर और ग्रामीणों के इस विवाद की पूरी जानकारी ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर तक भी पहुंची. यह उनका विधानसभा क्षेत्र भी है. इसके बाद बीसीएमएचओ डॉ. नरेंद्र कुमार मीणा ने डॉ विपिन गुप्ता के मामले में एक्शन लिया है. डॉ गुप्ता को बपावर की जगह सांगोद कार्य व्यवस्था के लिए लगा दिया है.