पटनाःबिहार के रंगमंच कलाकारों को अपना हुनर निखारने के लिए अब दिल्ली-मुंबई नहीं जाना होगा,क्योंकि अब जहानाबाद में ही स्कूल ऑफ ड्रामा खुल चुका है. इस स्कूल में एक साथ 40 कलाकारों को ट्रेनिंग दी जाएगी. फिल्म अभिनेता और निर्माता हैदर काजमी ने इस स्कूल का निर्माण करवाया है. काजमी ने बताया कि राज्य की प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके और वे अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया के सामने दिखा सकें, यही सोचकर उन्होंने इसकी शुरुआत की है.
12 एकड़ के एरिया में बन रही है फिल्म सिटीःदरअसल हैदर काजमी पटना से 60 किलोमीटर दूर जहानाबाद के काको पाली ग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण करवा रहे हैं. 12 एकड़ में बन रही इस फिल्म सिटी में ही काजमी ने बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा का भी निर्माण करवाया है. फिल्म सिटी परिसर में स्थित इस स्कूल की खासियत ये है कि इसमें एक साथ 40 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. सबसे खास बात कि मेधावी छात्रों को ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री दी जाएगी.
लाइव परफॉर्म करने का भी मौका मिलेगाः पटना आए हैदर काजमी ने बताया कि बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा स्कूल में बच्चों को लाइव परफॉर्म करने का अवसर भी मिलेगा, जो पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में स्थापित एक्टिंग स्कूलों में भी नहीं होता है. काजमी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें निखारने के लिए जगह और मार्गदर्शन की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल की शुरुआत की गयी है.