बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब एक्टिंग सीखने के लिए नहीं जाना होगा बाहर, जहानाबाद में शुरू हुआ स्कूल ऑफ ड्रामा - हैदर काजमी अभिनेता निर्माता

School of Drama by Haider Kazmi: संसाधनों की कमी के बावजूद कला और रंगमंच के क्षेत्र में बिहार की कई प्रतिभाओं ने अपना लोहा मनवाया है. ऐसी प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने के लिए अब बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जी हां, फिल्म निर्माता और अभिनेता हैदर काजमी ने जहानाबाद में स्कूल ऑफ ड्रामा की शुरुआत कर दी है. पढ़िये पूरी खबर...

हैदर काजमी
स्कूल ऑफ ड्रामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 3:39 PM IST

हैदर काजमी

पटनाःबिहार के रंगमंच कलाकारों को अपना हुनर निखारने के लिए अब दिल्ली-मुंबई नहीं जाना होगा,क्योंकि अब जहानाबाद में ही स्कूल ऑफ ड्रामा खुल चुका है. इस स्कूल में एक साथ 40 कलाकारों को ट्रेनिंग दी जाएगी. फिल्म अभिनेता और निर्माता हैदर काजमी ने इस स्कूल का निर्माण करवाया है. काजमी ने बताया कि राज्य की प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके और वे अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया के सामने दिखा सकें, यही सोचकर उन्होंने इसकी शुरुआत की है.

12 एकड़ के एरिया में बन रही है फिल्म सिटीःदरअसल हैदर काजमी पटना से 60 किलोमीटर दूर जहानाबाद के काको पाली ग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण करवा रहे हैं. 12 एकड़ में बन रही इस फिल्म सिटी में ही काजमी ने बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा का भी निर्माण करवाया है. फिल्म सिटी परिसर में स्थित इस स्कूल की खासियत ये है कि इसमें एक साथ 40 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. सबसे खास बात कि मेधावी छात्रों को ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री दी जाएगी.

लाइव परफॉर्म करने का भी मौका मिलेगाः पटना आए हैदर काजमी ने बताया कि बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा स्कूल में बच्चों को लाइव परफॉर्म करने का अवसर भी मिलेगा, जो पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में स्थापित एक्टिंग स्कूलों में भी नहीं होता है. काजमी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें निखारने के लिए जगह और मार्गदर्शन की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल की शुरुआत की गयी है.

वेब सीरीज में मिलेगा छात्रों को मौकाःहैदर काजमी ने बताया कि आनेवाले दिनों में दो वेब सीरीज बनाने वाले हैं जिनमें 50 फीसदी छात्र उनके इंस्टीट्यूट से होंगे. उन्होंने कहा कि हम ऐसे फिल्म मेकिंग स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे, जो यहां से निकलकर अपनी प्रतिभा से दुनिया भर में नाम कमाएं. हैदर काजमी ने कहा कि फिल्म सिटी उनका सपना था और अब वो साकार हो रहा है.

"द रेड लैंड" वेब सीरीज बना चुके हैं: हैदर काजमी "द रेड लैंड" वेब सीरीज बना चुके हैं. इस वेब सीरीज में पूर्वांचल में जाति को लेकर हो रही लड़ाई का खूनी अंजाम दिखाया गया है. इसमें अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव और दयाशंकर पांडेय जैसे नामी-गिरामी कलाकारों ने भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ेंःबिहार के कलाकार को मिलेगा बेहतर फ्लेटफार्म, वैशाली के लाल ने वेब सीरीज 'चांद चकोर' ट्रेलर के साथ OTT किया लांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details