मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नुकीली गर्म रॉड अपने पेट व पीठ में घुसेड़ी, दुश्मनों को फंसाने गोली लगने की फर्जी कहानी रची - GWALIOR YOUTH FAKE STORY OF SHOT

ग्वालियर में दुश्मनों को फंसाने के लिए युवक ने खुद को गंभीर रूप से किया घायल, गोली मारने की कहानी, 5 लोगों पर केस.

GWALIOR YOUTH FAKE STORY OF SHOT
दुश्मनों को फंसाने गोली लगने की फर्जी कहानी रची (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 6:49 PM IST

ग्वालियर:ग्वालियर चंबल अंचल में अपने दुश्मन को फंसाने के लिए लोग अपने शरीर को ही गंभीर रूप से घायल कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां गन शॉट इंजुरी बताकर युवक ने 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया. लेकिन जब सीटी स्कैन रिपोर्ट जारी हुई, तब सारी पोल खुल गई. अब पुलिस घायल के फिर से बयान लेने की तैयारी कर जरूरी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.

युवकों से विवाद के बाद युवक ने रचा चौंकाने वाला ड्रामा

पुलिस के अनुसार घायल युवक का जिम में कुछ युवकों से विवाद हो गया था. इसके बाद मारपीट हुई. इसलिए दुश्मन को फंसाने के लिए युवक ने लोहे की नुकीली रॉड को गर्म कर अपने शरीर पर गोली जैसे घाव बनाए और खुद पर कातिलाना हमला होने की कहानी सुनाई. इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर दिया. लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी पर पानी फेर दिया.

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव (ETV BHARAT)

घायल ने डॉक्टरों को सुनाई फायरिंग की फर्जी कहानी

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी वीनू उर्फ श्रीकांत गुर्जर के परिजन ने उसे 29 दिसंबर की रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों को उसने गोली लगने की बात बताई. सीने पर राइट साइड में गोली लगने और ठीक पीछे पीठ पर गोली चीरते हुए निकलने के घाव थे. घाव को देख तत्काल डॉक्टरों ने घायल को आईसीयू में भर्ती कर लिया. अस्पताल ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो घायल वीनू और उसके भाई दीपेन्द्र ने घटना के बारे में कहानी सुनाई. पुलिस को बताया कि रवि घुरैया, शिवम तोमर, रवि गुर्जर, विशाल वाल्मीक और हरिओम वाल्मीक ने गोली मारी है.

पुलिस ने तत्काल 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस ने उसकी कहानी पर विश्वास कर तत्काल 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. डॉक्टर ने गोली लगने के बाद जब अस्पताल में उसका एक्स-रे कराया तो शरीर के अंदर बुलेट नहीं मिली. इसके बाद शक हुआ तो डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया. सीटी स्कैन रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो गया. रिपोर्ट में न तो सीने का घाव गोली के एंटर करने का था और न ही पीठ का घाव बुलेट के बाहर निकलने का था, बल्कि रिपोर्ट में यह घाव गन शॉट का ही नहीं था. जब डॉक्टरों ने पड़ताल की तो घाव किसी गर्म लोहे की रॉड से किया प्रतीत हुआ. डॉक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

अब फरियादी को बनाया जाएगा आरोपी

पुलिस ने फिर से इसकी जांच पड़ताल की तो पता लगा कि दुश्मनों को फंसाने के लिए वीनू ने अपने शरीर में गर्म रॉड चुभोकर ये घाव बनाए. गोली मारकर हत्या के प्रयास की कहानी फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने पता किया तो पूरी फर्जी कहानी सामने आई. इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादवका कहना है "घायल के फिर से बयान होंगे, और इसके बाद फरियादी को आरोपी बनाने की कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details