ग्वालियर:घर में कोई खुशी का माहौल हो तो किन्नरों का आना शुभ माना जाता है लेकिन ग्वालियर में दो किन्नर गुटों में वर्चस्व की लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि एक ने दूसरे को जान से मारने के लिए सुपारी तक दे दी. सुपारी लेने वालों ने दो महीने पहले सरेआम पीड़ित किन्नर पर फायरिंग की थी लेकिन उसकी जान बच गई. लंबी भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस मामले में आरोपी पलक किन्नर को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.
18 मई को हुई थी जानलेवा फायरिंग
दरअसल हर बड़े शहर की तरह ग्वालियर में भी किन्नरों के अलग अलग गुट हैं और इनमें अक्सर टकराव होता रहता है. लड़ाई झगड़े बहस यह आम बात है लेकिन 18 मई 2024 को ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में सोनम किन्नर पर जान से मारने के लिए फायरिंग की गई थी. इस हमले से घबराए सोनम किन्नर ने ग्वालियर के हजीरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई और अपने ऊपर हुए ऐसे जानलेवा हमले का आरोप पलक किन्नर पर लगाया था.
शिमला,मनाली में काटी फरारी
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पलक किन्नर फरार है जिसके बाद शक यकीन में बदल गया. जैसे जैसे इनवेस्टिगेशन आगे बढ़ी तो हजीरा थाना पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को धर दबोचा, उनसे पूछताछ में पता चला कि फरियादी सोनम किन्नर पर जानलेवा हमला करने के लिए पलक किन्नर ने अपने साथी बाउंसर को सुपारी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक "जांच कर रही टीम को मुख्य आरोपी पलक के शिमला मनाली में होने का पता चला तो तुरंत एक टीम बनाकर हिमाचल के लिए रवाना कर दी गई लेकिन वह वहां नहीं मिली. यहां उसने फरारी काटी थी."
मुरैना से हुई पलक किन्नर की गिरफ्तारी
पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस बीच एक मुखबिर से जानकारी मिली कि हत्या की साजिश की मुख्य आरोपी पालक किन्नर मुरैना जिले में देखी गई है. जिसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और एक दूसरी टीम को मुरैना भेजा गया जहां मुखबिर और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मुरैना जिले के देवपुरी बाबा मंदिर से पलक समेत 5 आरोपियों को धर दबोचा.