ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में करीब ढाई महीने पहले हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक शातिर बदमाश नरेंद्र कंजर को पकड़ा है. वारदात में शामिल रहे उसके साथी राजीव कंजर, जो इस समय हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है उसे भी प्रोटेक्शन वारंट के जरिए ग्वालियर लाने की कोशिश की जा रही है. इन बदमाशों के कब्जे से करीब सौ साल पुरानी सोने की करधनी हार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत साढे़ 22 लाख से ज्यादा बताई गई है.
22 लाख का पुश्तैनी जेवर बरामद
भिंड के फरियादी परिवार को इस खुलासे के समय पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया. जहां फरियादी परिवार ने इस मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया. बता दें कि बीती 23 मार्च को ई-रिक्शा सवार दंपत्ति की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को कन्नौज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बेशकीमती पुश्तैनी जेवरात बरामद किए हैं. बरामद जेवरात की कीमत साढ़े 22 लाख रुपए से ज्यादा है.
ऑटो में हुई चोरी की वारदात
दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से 23 मार्च को फरियादी संदीप सोनी निवासी ग्राम अमायन जिला भिंड के साथ यह वारदात उस समय हुई थी जब वह बस से उतरकर टमटम गाड़ी से चार शहर का नाका स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति भी उनकी टमटम गाड़ी में बैठ गया और उसने रास्ते में जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. घटना के समय संदीप को चोरी का एहसास हो गया था, लेकिन आरोपी नरेंद्र कंजर जो पैर से दिव्यांग भी था वह फुर्ती से उठा और पीछे आ रहे अपने दोस्त राजीव कंजर की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.