ग्वालियर।शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी हुरावली में रहने वाले झा परिवार के तीन सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने संदेही देवेंद्र पाठक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी देवेंद्र पाठक भी साक्षी अपार्टमेंट सिरोल इलाके में रहता है. वह घटना के दिन 27 जनवरी से ही अपने परिवार सहित घर से गायब है. झा परिवार के तीन सदस्यों ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात आत्महत्या की थी.
सुसाइड नोट में क्या है
सुसाइड नोट में संदेही देवेंद्र पाठक का जिक्र किया गया है. छात्र, उसके पिता जितेंद्र झा, मां त्रिवेणी देवी ने सुसाइड किया था. सुसाइड नोट में उल्लेख था कि देवेंद्र पाठक 4 लाख रुपए के लिए परिवार पर अत्यधिक दबाव बना रहा है. इस कारण 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने सबसे पहले अपने घर में सुसाइड किया. इसके बाद उसके माता-पिता ने भी सुसाइड कर लिया. 28 जनवरी को परिवार के लोगों ने शवों को रखकर चक्काजाम किया था और आरोपी देवेंद्र पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.