मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई के लिए भोपाल में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग - PRADYUMAN TOMAR BROTHER PASSES AWAY

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन. लंबे समय से बीमार थे. रविवार रात भोपाल के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस.

Pradyuman Tomar brother passes
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 9:42 PM IST

ग्वालियर :ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार देर रात निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार दोपहर अचानक हालत नाजुक होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था. इसके लिए ग्वालियर में अपोलो अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर भोपाल में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई के अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान पवैया पहुंचे.

अंतिम दर्शन के लिए शहरवासियो का तांता

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी चिरायु अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र सिंह तोमर के निधन का दुखद समाचार दिया. इसके बाद सोमवार सुबह सड़क मार्ग द्वारा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने बड़े भाई के पार्थिव देह के साथ ग्वालियर स्थित निवास पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री राकेश शुक्ला अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. शहर व अंचल से बड़ी संख्या में लोग अंतिम नमन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.

देवेंद्र सिंह तोमर के अंतिम दर्शन करते शहरवासी (ETV BHARAT)

अंतिम संस्कार से पहले अंतिम विदाई यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान सिंह पवैया समेत कई राजनीतिक हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान को कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने भाई की पार्थिव देह के साथ साथ-चले, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को गले लगाकर ढांढस.

अंतिम संस्कार में पहुंचे सिंधिया सहित कई नेता (ETV Bharat)

पुरानी छावनी मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार

दिवंगत देवेन्द्र सिंह तोमर का अंतिम संस्कार पुरानी छावनी स्थित मुक्तिधाम पर किया गया. जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे देवेंद्र सिंह तोमर

बता दें कि प्रद्यम्न सिंह तोमर की तरह देवेंद्र सिंह तोमर भी राजनीति से जुड़े रहे. वह अपने क्षेत्र के पार्षद भी रह चुके हैं और लगातार क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय थे. इस दौरान अपने क्षेत्र में विकास के काफी काम कराए. इसीलिए वह जनता के बीच लोकप्रिय थे. उन्होंने उनके निधन की सूचना मिलने पर राजनीति से जुड़े नेता, मंत्री भी शोकाकुल परिवार के बीच दुख व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. सोमवार को देवेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details