मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में पिचकारियों पर दिखी मोदी-योगी की तस्वीर, कांग्रेस ने की शिकायत - Gwalior photos Modi Yogi water guns

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली पिचकारियों की खूब बिक्री हुई. इसी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है.

gwalior modi and yogi printed in water guns
ग्वालियर में पिचकारियों पर दिखी मोदी-योगी की तस्वीर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 5:42 PM IST

ग्वालियर। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पिचकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें नजर आई हैं. इन्हीं पिचकारियों को लेकर पूरे शहर की सियासत गरमा गई है. पिचकारियों पर छपी मोदी-योगी की तस्वीर पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है.

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

कांग्रेस नेताओं ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है. साथ ही कांग्रेस ने इसकी शिकायत के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया है. इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है. इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि "बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था का माखौल उड़ा रही है. बीजेपी खुलकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है."

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

साथ ही कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने इलेक्शन कमीशन से इन पिचकारियों पर हुए प्रचार को प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में जोड़े जाने की मांग उठाई है. कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि "कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए बेफिजूल के मुद्दे उछाल रही है. कांग्रेस ने इस तरह के आरोप विधानसभा चुनाव में भी लगाए थे. लेकिन उसका क्या परिणाम हुआ जग जाहिर है. अब उसका यही हश्र लोकसभा चुनाव में भी होने वाला है."

ये भी पढ़ें:

पूजा-पाठ के बाद सांसद नकुलनाथ ने भरा पर्चा, नामांकन के दौरान नाथ परिवार रहा मौजूद

MP में विंध्य से खुला था BSP का खाता, इस क्षेत्र से मिला था पहला सांसद, 7 सीटों पर समझिए गणित

जानकारी के मुताबिक पूरे ग्वालियर शहर में होली के त्यौहार पर बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली पिचकारी की बिक्री बडे़ पैमाने पर हुई है. कुल मिलाकर इस बार होली बाजार में मोदी और योगी की तस्वीरों वाली पिचकारी पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details