ग्वालियर। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पिचकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें नजर आई हैं. इन्हीं पिचकारियों को लेकर पूरे शहर की सियासत गरमा गई है. पिचकारियों पर छपी मोदी-योगी की तस्वीर पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है.
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस नेताओं ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है. साथ ही कांग्रेस ने इसकी शिकायत के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया है. इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है. इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि "बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था का माखौल उड़ा रही है. बीजेपी खुलकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है."
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार