ग्वालियर: एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी का शिकार हो गया. उसने एक शॉपिंग बेवसाइट से एक स्मार्ट वॉच ऑर्डर किया था. लेकिन जब सामान की डिलीवरी हुई तो उसके होश उड़ गए. बॉक्स में स्मार्ट वॉच की जगह 5 रुपये का डिटर्जेंन्ट साबुन निकला. परेशान युवक तुरंत झांसी रोड थाने में पहुंचा. वहां उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.
स्मार्ट वॉच की जगह निकला साबुन
झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह के अनुसार, ''विक्की फैक्ट्री के पास रहने वाले राहुल ठाकुर नामक युवक ने एक सप्ताह पहले एक शॉपिंग बेवसाइट से एक स्मार्ट वॉच आर्डर की थी. जिसकी कीमत 499 रुपये थी. ऑर्डर की डिलीवरी शुक्रवार को हुई. युवक ने डिलीवरी ब्वॉय के सामने बाक्स खोला तो उसके होश उड़ गए. बॉक्स में स्मार्ट वॉच की जगह पर 5 रुपये का डिटर्जेंट साबुन था.''
इसे भी पढे़ं: |