मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ग्वालियर, बंदूकों सहित तीन बदमाश गिरफ्तार - GWALIOR MISCREANTS OPENED FIRE

ग्वालियर में बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई. पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया.

gwalior fire case
ग्वालियर में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 3:32 PM IST

ग्वालियर:ग्वालियर में आधी रात को गोलियों की आवाज से कांच मिल इलाका गूंज उठा.शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने देवेंद्र पाल के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. आरोपी अजीत तोमर, अर्जुन सेंगर, हिमांशु राजावत सभी बदमाश हैं और पुरानी रंजिश के चलते इन बदमाशों ने देवेंद्र पाल के घर फायरिंग की है. यह फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. बताया जा रहा है कि घटना ऊर्जा मंत्री तोमर के घर के पास हुई है.

पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन बदमाशों अजीत तोमर, अर्जुन सेंगर और हिमांशु राजावत को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से एक कार दो बंदूकें और कारतूस बरामद किए गए हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि, ''आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अर्जुन और अजीत का आपराधिक रिकॉर्ड है. घटना शनिवार देर रात की बताई गई है.'' फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई.

ग्वालियर में बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत (ETV Bharat)

पुलिस ने सोनू पाल की शिकायत पर तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. सोनू पाल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं. देवेंद्र पाल ने बताया है कि, ''उसके पास देर रात फोन आया था, आरोपी अजीत तोमर ने उसे हत्या की धमकी दी थी. आधी रात को इन बदमाशों ने उसके घर के सामने खड़े होकर गोलियां चलाईं. बाद में यह बदमाश कार में बैठकर भाग गए.'' बदमाशों की हरकत को देखते हुए पुलिस इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details