कमलाराजा अस्पताल के ICU की छत की सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला, शिफ्ट किये गए नवजात - GWALIOR HOSPITAL ICU CEILING FALL
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के आईसीयू वार्ड के छत की सीलिंग भरभराकर गिर गई. गनीमत रही की हादसे के वक्त कोई बच्चा वार्ड में मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ग्वालियर।चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह केकमला राजा महिला एवं बाल रोग अस्पताल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के आईसीयू वार्ड की छत पर लगी फॉल सीलिंग गिर गई. जिस जगह फॉल सीलिंग गिरी वहां कोई नवजात बच्चा भर्ती नहीं था लेकिन आसपास के पलंग पर करीब 13 बच्चे भर्ती थे.
कमलाराजा अस्पताल में हादसा (Etv Bharat)
शिशु वार्ड की फॉल सीलिंग गिरी
घटना के वक्त पूर्व में वहां एक बच्चा मशीन में था लेकिन उसकी मां दूध पिलाने के लिए बच्चे को ले जा चुकी थी. इसी दौरान यह फॉल सीलिंग गिर गई. फॉल सीलिंग गिरने के बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने अन्य बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल अधिकारियों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग को संपर्क किया है. यह अस्पताल 65 साल पुराना है और समय-समय पर इसका रिनोवेशन किया जाता है.
भरभराकर गिरी शिशु वार्ड की छत की सीलिंग (Etv Bharat)
जानकारी के मुताबिक, फाल सीलिंग वार्ड की उस जगह पर गिरी जहां नवजात बच्चों को भर्ती करने से पहले परीक्षण करने के लिए रखा जाता है. जब सीलिंग गिरी तब एक बच्चा वहां मौजूद था, लेकिन उसकी मां उसे दूध पिलाने के लिए ले जा चुकी थी. जिससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन सीलिंग गिरते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. यह देखकर बच्चों के परिजन परेशान हो गए और उन्होंने बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की. जिस पर स्टाफ ने बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया. इस दौरान कुछ देर के लिए इलाज बाधित हो गया.