मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलाराजा अस्पताल के ICU की छत की सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला, शिफ्ट किये गए नवजात - GWALIOR HOSPITAL ICU CEILING FALL

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के आईसीयू वार्ड के छत की सीलिंग भरभराकर गिर गई. गनीमत रही की हादसे के वक्त कोई बच्चा वार्ड में मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

GWALIOR HOSPITAL ICU CEILING collapsed
आईसीयू की छत की फॉल सीलिंग गिरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 12:56 PM IST

ग्वालियर।चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह केकमला राजा महिला एवं बाल रोग अस्पताल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के आईसीयू वार्ड की छत पर लगी फॉल सीलिंग गिर गई. जिस जगह फॉल सीलिंग गिरी वहां कोई नवजात बच्चा भर्ती नहीं था लेकिन आसपास के पलंग पर करीब 13 बच्चे भर्ती थे.

कमलाराजा अस्पताल में हादसा (Etv Bharat)

शिशु वार्ड की फॉल सीलिंग गिरी

घटना के वक्त पूर्व में वहां एक बच्चा मशीन में था लेकिन उसकी मां दूध पिलाने के लिए बच्चे को ले जा चुकी थी. इसी दौरान यह फॉल सीलिंग गिर गई. फॉल सीलिंग गिरने के बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने अन्य बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल अधिकारियों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग को संपर्क किया है. यह अस्पताल 65 साल पुराना है और समय-समय पर इसका रिनोवेशन किया जाता है.

भरभराकर गिरी शिशु वार्ड की छत की सीलिंग (Etv Bharat)

Also Read:

पहली बारिश में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल! सीहोर जिला अस्पताल के आईसीयू की छत लीकेज, भीगते रहे मरीज - sehore hospital ICU roof leakage

मरीजों की मुसीबत बनी 'ABHA', घंटों कतार में लगने के बाद भी नहीं बन पा रहे ओपीडी पर्चे - Ayushman Yojna Health Account Issue

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिले 3 बच्चे, मांं-बाप छोड़कर हुए फरार, नवाजत के शरीर में झुलसने के निशान - Gwalior found 3 innocent children

मची अफरा-तफरी, दूसरी जगह शिफ्ट किये नवजात

जानकारी के मुताबिक, फाल सीलिंग वार्ड की उस जगह पर गिरी जहां नवजात बच्चों को भर्ती करने से पहले परीक्षण करने के लिए रखा जाता है. जब सीलिंग गिरी तब एक बच्चा वहां मौजूद था, लेकिन उसकी मां उसे दूध पिलाने के लिए ले जा चुकी थी. जिससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन सीलिंग गिरते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. यह देखकर बच्चों के परिजन परेशान हो गए और उन्होंने बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की. जिस पर स्टाफ ने बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया. इस दौरान कुछ देर के लिए इलाज बाधित हो गया.

Last Updated : Jul 5, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details