मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र मंत्र के फेर में पड़ी साइंस की छात्रा, एक तरफ़ा प्यार को पाने तांत्रिक को दे डाली जमा पूंजी - girl trap in tantrik superstition

Girl Go To Tantrik To Get Love: फैक्ट पर काम करने वाला साइंस स्टूडेंट अगर जादू टोने चक्कर में पड़ जाये, तो इस पर कोई भरोसा नहीं करेगा. लेकिन एक मेडिकल साइंस स्टूडेंट के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. जिसने अपने एक तरफा प्यार की चाहत में एक युवक को पाने तांत्रिक का सहारा लिया.

girl goes to tantrik to get love
तंत्र मंत्र के फेर में पड़ी साइंस की छात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:31 PM IST

तंत्र मंत्र के फेर में पड़ी साइंस की छात्रा

ग्वालियर। कई बार मीडिया में तंत्र मंत्र और काले जादू जैसी अंधविश्वास की खबरें सामने आती हैं, लेकिन लोग इनसे सबक नहीं लेते हैं. जिसका नतीजा कहीं जादू टोने में अपनों को नुकसान पहुंचाते हैं या फिर आर्थिक रूप से ठगी का शिकार हो जाते हैं. कुछ ऐसे ही हालात ग्वालियर में भी देखने को मिले हैं. जहां एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपने एकतरफा प्यार को पाने के लिए एक तांत्रिक का सहारा लिया और अपनी जमा पूंजी का लाखों रुपए ठगी में गंवा दिया.

युवक को वश में करना चाहती थी छात्रा

असल में ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली पीड़ित छात्रा एक युवक से प्रेम प्रसंग में पड़ गई थी. एक तरफा प्यार में वह युवक को पाना चाहती थी. जिसके लिए उसने एक तांत्रिक का सहारा लिया. पीड़िता ने बताया कि उसे एक विजिटिंग कार्ड मिला था. जिसमें तंत्र मंत्र के जरिए समस्याओं का समाधान खासकर प्रेम प्रसंग में सफलता की गारंटी बतायी गई थी. इस तांत्रिक का नाम सुल्तान सम्राट बताया गया था. जब युवती ने उससे संपर्क किया तो उसने अपना जादू टोना दिखा के विश्वास में ले लिया.

पुलिस की गिरफ्त में तांत्रिक

तंत्र मंत्र से प्रभावित युवती तांत्रिक के झांसे में आई

पीड़ित छात्रा तांत्रिक का जादू देखकर प्रभावित हो गई. उसने एक तरफा प्यार को पाने की इच्छा बतायी. जिस पर तांत्रिक ने जादू की क्रिया कलापों के जरिए उसकी समस्या दूर करने और प्रेम में सफलता का आश्वासन दिया. इसके लिए उसने कुछ धनराशि की आवश्यकता होना बताया. शुरुआत में उसने 8 हजार रुपए दिए. बाद में तांत्रिक ने तंत्र साधना के लिये युवती को बुलाया.

काली शक्ति का डर दिखा कर की रुपयों की डिमांड

अगले दिन जब तांत्रिक के कहने पर युवती वहां पहुंची तो तांत्रिक ने उसे एक मटकी दिखाई. जिसमें अगरबत्ती का धुंआ और कुछ लाइट जैसा दिखाई दे रहा था. उसने तंत्र विद्या शुरू की, कुछ देर में वह मटकी हिलने लगी तो तांत्रिक ने उसे यह कहते हुए झांसा दिया कि उस मटकी के अंदर कोई काली शक्ति आ गई है. उसे ऊंट की बलि देनी पड़ेगी. जिसके लिए 86 हजार रुपए लगेंगे. साथ ही उस कसाई को भी 3 हजार रुपया का खर्चा आएगा. उसने पीड़ित छात्रा को डर दिखाया के यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह काली शक्ति उसके परिवार को बर्बाद कर देगी.

परिजन ने तांत्रिक को सिखाया सबक

तांत्रिक की बातों से डरकर युवती ने किसी तरह अपने पास जमा पूंजी के रखे हुए 40 हजार रुपए दे दिए. उसकी परेशानी उसके परिवार के लोगों ने भांप ली और जब उससे पूछा गया तो युवती ने सारी सच्चाई अपने परिजनों को बता दी. जिसके बाद स्थिति को समझते हुए परिजनों ने युवती के द्वारा कॉल करवाकर तांत्रिक को पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग गुरुद्वारा के पास पैसे लेने के लिए बुलाया. जैसे ही तांत्रिक पैसे लेने उसके पास आया. वैसे ही परिजनों उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया.

यहां पढ़ें...

अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से दुष्कर्म, राजस्थान से एमपी आया था कथित तांत्रिक

बैतूल में आधी रात को चल रही थी तंत्र क्रिया, चिल्ला रही थीं महिलाएं, जानिए फिर...

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

युवती ने वापस ली शिकायत, पुलिस ने तांत्रिक को भेजा जेल

डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन ने बताया कि 'मंगलवार सुबह ही पीड़िता की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में शिकायतकर्ता युवती ने उसके आवेदन पर कार्रवाई से मना कर दिया. तंत्र क्रिया के नाम पर लोगों को झांसा देने वाले आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पुलिस ने अब धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details