ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जालसाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जालसाज ने प्रदेश पुलिस के मुखिया को ही झांसा देने का प्रयास किया. जालसाज की हिमाकत देखिए कि उसने डीजीपी को फोन कर दो पुलिस अधिकारियों के तबादले करने की बात तक कह डाली. आरोपी खुद को केंद्रीय मंत्री का पीए बता रहा था.
डीजीपी से कहा- गिरिराज सिंह का पीए बोल रहा हूं
पुलिस ने जब जालसाज को धर दबोचा तो पता चला कि खुद को केंद्रीय मंत्री का पीए तो कभी तांत्रिक बताने वाला आरोपी अधिकारियों पर मनचाहे ट्रांसफर कराने का दबाव बनाता था. हाल ही में आरोपी ने दो थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के लिए भी मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी को कॉल भी किया था, जिसके बाद वह पकड़ा भी गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जुलाई 2024 में मध्य प्रदेश डीजीपी और विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के पास एक मैसेज पहुंचा था. भेजने वाले ने मैसेज में अपनी पहचान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के PA जयप्रकाश के रूप में बताई गई थी और डीजीपी से गुना और शिवपुरी के दो थाना प्रभारी विनय यादव और पंकज त्यागी का ट्रांसफर भिंड और ग्वालियर जिलों में करने के लिए कहा था.
फर्जी दस्तावेजों से जारी कराया था पीए के नाम पर नंबर
ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना के मुताबिक, "यह मैसेज मिलने के बाद डीजीपी को शक हुआ, क्योंकि जिस तरह की भाषा का उपयोग संदेश में किया गया था. वह पीए के जैसी नहीं थी. उन्होंने तुरंत इस मैसेज की सच्चाई पता करने के निर्देश दिए. जब नंबर की जांच की गई, तो वह केंद्रीय मंत्री के पीए के नाम पर ही रजिस्टर मिला, लेकिन दाल में कुछ काला होने की अनुभूति में क्राइम ब्रांच ने जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि यह सिम कार्ड फर्जी तरीके से मंत्री के पीए के नाम पर जारी कराया गया था. लेकिन वह नंबर उनका नहीं था."
डबरा में मिली थी पुलिस को लोकेशन
कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पता चला कि आरोपी का नाम पुष्पेन्द्र त्यागी है. जिसकी लोकेशन भी ग्वालियर के डबरा में मिली. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को धरदबोचा. आरोपी के पास से पुलिस को तमाम आधार कार्ड, 5 मोबाइल फोन और लगभग एक लाख की नकदी भी मिली है.