मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकुलनाथ के बयान पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज,कहा-कांग्रेस में पार्लियामेंट्री बोर्ड की नहीं है कोई अहमियत - no discipline in congress

Deputy CM Rajendra Shukla Statement: हाल ही में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के खुद चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उनकी किरकिरी हो रही है.डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने भी तंज कसा है.

dy cm rajendra shukla statement
'कांग्रेस में पार्लियामेंट्री बोर्ड की नहीं है कोई अहमियत'

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 5:46 PM IST

नकुलनाथ के बयान पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ग्वालियर पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने नकुलनाथ के द्वारा दिए गए बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में ना तो अनुशासन है और ना ही पार्लियामेंट्री बोर्ड की कोई अहमियत.

'पार्लियामेंट्री बोर्ड की कोई अहमियत नहीं'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने हाल ही में छिंदवाड़ा से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ग्वालियर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल है जिसमें ना तो किसी प्रकार का अनुशासन है और ना ही कांग्रेस की पार्लियामेंट्री बोर्ड की पार्टी में कोई अहमियत है. इसलिए चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोग खुद ही अपना टिकट डिक्लेअर कर रहे हैं.

UCC पर बोले डिप्टी सीएम

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया है इसी बात को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से जब सवाल किया गया कि क्या एमपी में भी यह लागू होगा तो उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रधानमंत्री जी से कोई मार्गदर्शन प्राप्त होगा तो आगे कार्रवाई होगी. साथ ही बाकी जगह भी इसे लागू करने को लेकर फैसला होगा.

ये भी पढ़ें:

यात्रा का कोई असर नहीं

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में इस यात्रा का कहीं भी कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. जो भी यात्रा निकल रही है वह असरहीन रहेगी. बता दें कि डिप्टी सीएम ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को यहां बुलाया गया है, कई बड़े बदलाव होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग में नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details