ग्वालियर: जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में डेंगू के 11 नए मरीज सामने आए हैं. इस साल अभी तक कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 1268 हो गई है. यह संख्या बताती है कि बीते साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हुए हैं.
दिवाली के बाद भी नहीं थम रहा कहर
हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आएगी. लगातार बीते कई सालों से दिवाली के बाद ठंड बढ़ने लगती है, जिसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आती रही है. लेकिन इस साल दीपावली के बाद भी मरीजों की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.
जनता का सहयोग जरूरी
डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि "डेंगू के हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम विशेष अभियान चला रही है. फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने की दिशा में जोर दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं."