भिंड/ग्वालियर। दतिया के भांडेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में ड्यूटी कर लौट रहे बीएसएफ जवानों से भरी एक बस पलट गई थी. जिसमें 31 जवान घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफ़र किया गया था. इस बात की जानकारी लगने पर सीएम मोहन ग्वालियर में घायल जवानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए.
भांडेर रोड पर पलटी जवानों से भरी बस
चुनाव के चलते BJP और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता इन दिनों चम्बल अंचल में सभाएं कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शनिवार को भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने गए थे. जहां उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए बीएसएफ जवानों को भी तैनात किया गया था. CM का कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीएसएफ जवानों से भरी बस दतिया जिले के भांडेर रोड पर पलट गई. जिसमें सवार 40 जवानों में से 31 घायल हो गए. इन जवानों में से कपेंद्र राजपूत और प्रशांत सिंह नाम के दो जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था. जिनका इलाज जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है.
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
घटना की जानकारी लगने पर CM मोहन यादव को हुई. सीएम ग्वालियर में चुनावी रोड शो में शामिल हुए थे. यहां का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह सीधा जयारोग्य अस्पताल पहुंचे और ICU में जाकर दोनों घायल जवानों से उनका हाल चाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी उचित इलाज के लिए निर्देशित किया गया.