मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर ग्वालियर के सराफा व्यापार 125 करोड़ के पार! धनतेरस पर पूरी रात खरीदारी

ग्वालियर के सराफा बाजार में 125 करोड़ के पार बिजनेस पहुंचने की संभावना है. ज्वेलरी के साथ सोने चांदी के बर्तन और सिक्कों में दिलचस्पी.

GWALIOR MARKET SHINES ON DHANTERAS
सराफा बाजार की लाइटिंग देखने पहुचते है लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 11:06 PM IST

ग्वालियर: धनतेरस के साथ ही दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है. धनतेरस का यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. यही वजह है कि लोग गाड़ी, प्रॉपर्टी हो या सोना चांदी खरीदने के लिए धनतेरस का इंतज़ार करते हैं. इस मौके पर ग्वालियर का सराफा बाजार अलग ही चमकता है. लोगों के लिए पैर रखने की जगह नहीं होती और व्यापारियों को यहां फुरसत नहीं मिलती यही वजह है कि सराफा बाजार धनतेरस की पूरी रात खुला रहता है.

शाम के साथ बढ़ती है रौनक

ग्वालियर के महाराज बाड़े पर शॉपिंग के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए मुख्य आकर्षण सर्राफा बाजार में सोमवार को भी राम सिंह सर्राफा बाजार में चहल पहल शुरू हो गई है. लोग घरों से निकलकर धनतेरस मनाने सोने चांदी की खरीदारी करने पहुंचे. किसी ने सोने चांदी की ज्वेलरी खरीदी तो किसी ने सिक्के. लेकिन व्यापारियों और ग्राहकों से दमकता सर्राफा बाजार हर साल की अपेक्षा इस बार और भी रौनक भरा दिखाई दे रहा है.

धनतेरस पर ग्वालियर के सराफा व्यापार 125 करोड़ के पार (ETV Bharat)

सराफा बाजार की लाइटिंग देखने पहुचते है लोग

धनतेरस के मौके पर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे एक शख्स ने बताया कि "हर साल की तरह इस बार भी सर्राफा बाजार में यहां की लाइटिंग देखने लायक है. जैसे जैसे शाम से रात का दौर शुरू हुआ बाजार में भीड़ भी बढ़ती गई. उन्होंने खुद धनतेरस के मौके पर सोने के कंगन खरीदे हैं." उनका कहना है कि सोने के भाव भले ही बढ़ जाए लेकिन उसका महत्व कम नहीं होता.

ज्वेलरी के साथ सोने चांदी के बर्तन सिक्कों में दिलचस्पी

इधर अपने माता पिता के साथ धनतेरस की शॉपिंग करने का सराफा बाजार पहुंची श्रिति बैनर्जी कहते हैं कि "अभी तक बाजार शुरू हुआ है, यहां का मार्केट बहुत अच्छा है और लोग धनतेरस के लिए घर से निकलेंगे. रात की रौनक लोगों को और आकर्षक करेगी." वे खुद अपने माता पिता के साथ यहां आयी है और उन्होंने इस मौके पर चांदी के कुछ बर्तन और सिक्के खरीदे हैं. उनका मानना है कि बाजार में बहुत सारी अच्छी चीजें हैं, जिन्हें लोग ले सकते हैं सभी की अपनी अपनी चॉइस होती है.

इस बार टूटेंगे खरीदारी के रिकॉर्ड

धनतेरस के मौके पर सर्राफा व्यापारी अखिलेश गोयल का मानना है कि, सोने के भाव अब तक के अपने पीक पर हैं, और फिर भी सुबह से ग्राहकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. जिसका मतलब है कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा खरीदारी होने वाली है. इस बार भी हर साल की तरह व्यापार के रिकॉर्ड टूटेगा.

इन्वेस्टमेंट के रूप में सोना

व्यापारियों का मानना है कि लोगों का रुझान सोने की कीमतों के बढ़ने के साथ ही और बढ़ रहा है, क्योंकि अब मैं सिर्फ़ सोना पहनावे के तौर पर नहीं बल्कि इनवेस्टमेंट के रूप में भी देखने लगे है. उन्होंने कुछ सालों पहले सोना खरीदा होगा आज उनकी कीमत लगभग सोने के दाम 20% उछाल मार चुके हैं.

दिवाली पर कितना सोने का भाव

सर्राफा बाजार की मानें तो वर्तमान में 24 कैरेट सोने का दाम 84 हजार रुपया से ऊपर जा चुका है. तो पानी ज्वेलरी के लिए इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट का सोना भी 74,990 है. लोग डायमंड्स में भी इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

धनतेरस पर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 368 अंक उछला, निफ्टी 24,459 पर हुआ बंद

मध्य प्रदेश के शहरों में धनतेरस शॉपिंग का शुभ मुहूर्त देखें, हर इलाके का अलग है टाइम

इस बार सवा सौ करोड़ के व्यापार की उम्मीद

आपको बता दें कि, हर साल ग्वालियर के सर्राफा बाजार में रौनक के साथ ही व्यापार भी बढ़ता जा रहा है. बात अगर पिछले साल की करें तो ग्वालियर शहर के तीन बाज़ार जिनमें हजीरा मुरार और मुख्य रूप से सर्राफा बाजार में धनतेरस पर 82 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. जबकि व्यापारियों के अनुमान के अनुसार इस साल यह कारोबार करीब 125 करोड़ रुपया तक जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details