मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, ग्वालियर में एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान - Gwalior Accident 3 killed - GWALIOR ACCIDENT 3 KILLED

मध्य प्रदेश में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गये हैं. पहला हादसा ग्वालियर में हुआ जहां एक बाईक पर जा रहे भाई-बहन और उनकी नानी को नई ट्रक की चेसिस ने कुचल दिया और तीनों लोगों की मौत हो गई. वहीं, विदिशा में करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 घायल हो गये.

Gwalior Accident 3 killed of same family
ग्वालियर में एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:43 AM IST

ग्वालियर/ विदिशा।ग्वालियर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के नजदीक रविवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. यह तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और बिजौली से हुरावली की तरफ आ रहे थे, तभी पीछे से नई ट्रक की चेसिस ने उन्हें टक्कर मार दी और बाइक सवारों को कुचलती हुई चली गई.

पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

नई चेसिस होने के कारण वाहन के ऊपर नंबर भी नहीं था, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक बनाने वाली कंपनी के बारे में पुलिस को सूचना दे दी है. इसके आधार पर पुलिस संबंधित चेचिस का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, थाना प्रभारी मुरार के मदन मोहन मालवीय ने बताया कि "उपनगर मुरार पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

भाई-बहन और नानी की मौत

जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है उनमें शिवम कुशवाह उसकी बहन अंजली कुशवाह और नानी द्रौपदी कुशवाह शामिल थे. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद बिजौली में माहौल गमगीन हो गया है.

करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालु के ऑटो को बस ने मारी टक्कर एक की मौत, 10 घायल

उधर, विदिशा की तहसील कुरवाई के करीला धाम माता के मेले से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कुरवाई तहसील के नेह पिपरिया के पास एक बस ने टक्कर मार दी.इससड़क हादसे में एक श्रद्धालुकी मौत हो गई, जबकि आटो में सवार 8 से 10 लोग घायल बताए जा हैं. इसमें 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

श्योपुर में गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर में लगा दी आग, दो लोगों की मौत, जानिए क्या थी वजह

विदिशा में कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक अन्य हादसे में 8 लोग घायल

ग्रामीण द्वारा बताया जा रहा है बस की रफ्तार तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है और ऑटो में भी अधिक लोग भरे हुए थे. फिलहाल बस और ऑटो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है पूरे मामले की जांच चल रही है, बस ड्राइवर फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details