हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Marathon 2024: हर साल होगा गुरुग्राम में मैराथन,सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा,क्रिकेटर शिखर धवन ने दिया फिटनेस का संदेश

Gurugram Marathon 2024:गुरुग्राम में पहली बार प्रशासन की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया. गुरुग्राम मैराथन के नाम से शुरू की गई इस पहल में लगभग 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. 4 भागों में मैराथन का आयोजन किया गया था.

Gurugram Marathon 2024
Gurugram Marathon 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 12:09 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम के लेजर वाली पार्क में 'गुरुग्राम मैराथन 2024' का आयोजन किया गया. सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. मैराथन को चार वर्गों में आयोजित किया गया था. 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की फन मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन के सभी वर्गों में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

गुरुग्राम में मैराथन का आयोजन: गुरुग्राम में पहली बार प्रशासन की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया. गुरुग्राम मैराथन के नाम से शुरू की गई इस पहल में लगभग 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. 4 वर्गों में मैराथन आयोजित किया गया. ये वर्ग थे-42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की फन मैराथन. सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

हर साल होगा मैराथन:इस मौके पर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैराथन एक अच्छा कदम है जो स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करता है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अब हर साल फरवरी के आखिरी रविवार को इस तरह की बड़े स्तर पर मैराथन का आयोजन गुरुग्राम में किया जाएगा.

शिखर धवन का संदेश:गुरुग्राम मैराथन 2024' के ब्रांड अम्बेसेडर और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन भी मौजूद थे. उन्होंन युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि ये दौर भारतीय युवाओं का ही है. इसलिए सभी युवाओ को फिटनेस के प्रति बेहद सजग रहना चाहिए और इस तरह के मैराथन में हिस्सा लेते रहने चाहिए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन, इतनी है इनाम की राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details