ETV Bharat / state

भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला: सीएम सैनी ने दिए कार्रवाई के आदेश, महिला आयोग की अध्यक्ष बोली- फीस तो बहाना था, मामला कुछ और... - BHIWANI STUDENT SUICIDE CASE

भिवानी में दलित छात्रा आत्महत्या मामले पर सीएम नायब सैनी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी सवाल उठाए.

Bhiwani student suicide case
भिवानी छात्रा खुदकुशी मामले पर सीएम नायब सैनी, महिला आयोग की अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रतिक्रिया दी है. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 8:46 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 12:15 PM IST

रोहतक: भिवानी में निजी कॉलेज की छात्रा का खुदकुशी का मामला तूल पकड़ रहा है. मृतका के पिता ने कॉलेज के ऑनर, उसके बेटे, बेटी और कॉलेज की प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद मामले में जांच तेज कर दी गई है. इसके साथ ही इस मामले में सियासत भी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल इसे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

सीएम नायब सैनी ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए।"

महिला आयोग की अध्यक्ष का गंभीर आरोप: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा, जो कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' वाला राज्य है, में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने एसपी को फोन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, जिस राहुल को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल थे. फीस तो बस एक बहाना था. मुझे लगता है कि आगे की जांच से और भी बातें सामने आएंगी"

कांग्रेस विधायक की भूमिका पर सवाल: इस बीच विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दलित छात्रा की खुदकुशी मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.इस दौरान मंत्री कृष्णलाल पंवार ने प्रदेश सरकार को छात्राओं की हितैषी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है.

मंत्री कृष्ण लाल पंवार का रिएक्शन (ETV Bharat)

कृष्णलाल पंवार का कांग्रेस पर आरोप: रोहतक में प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया को पार्टी से बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि इस महिला महाविद्यालय का संचालक, कांग्रेस विधायक रिश्तेदार हनुमान और उसका बेटा राहुल है. ऐसे में उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए. फीस न भरने पर महाविद्यालय ने छात्रा को पेपर से वंचित कर दिया था. यही नहीं महाविद्यालय संचालक के बेटे राहुल ने छात्रा को रात के समय मिलने के लिए बुलाया था. महाविद्यालय की प्राचार्य ने भी छात्रा पर इसे लेकर दबाव बनाया था. तब छात्रा ने कांग्रेस विधायक फरटिया से मदद की गुहार लगाई थी.

मामले में कानून अपना काम करेगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने जो इस मामले में बयान दिया है, वो भी आर्श्चर्य में डालने वाला है. -कृष्ण लाल पंवार, विकास एवं पंचायत मंत्री

क्या है पूरा मामला: बता दें कि सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा दीक्षा ने कथित तौर पर फीस न भरने पर और कॉलेज में प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने छात्रा के पिता जगदीश की शिकायत पर महाविद्यालय की प्राचार्या समेत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भिवानी: कॉलेज छात्रा के आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतक: भिवानी में निजी कॉलेज की छात्रा का खुदकुशी का मामला तूल पकड़ रहा है. मृतका के पिता ने कॉलेज के ऑनर, उसके बेटे, बेटी और कॉलेज की प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद मामले में जांच तेज कर दी गई है. इसके साथ ही इस मामले में सियासत भी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल इसे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

सीएम नायब सैनी ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए।"

महिला आयोग की अध्यक्ष का गंभीर आरोप: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा, जो कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' वाला राज्य है, में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने एसपी को फोन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, जिस राहुल को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल थे. फीस तो बस एक बहाना था. मुझे लगता है कि आगे की जांच से और भी बातें सामने आएंगी"

कांग्रेस विधायक की भूमिका पर सवाल: इस बीच विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दलित छात्रा की खुदकुशी मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.इस दौरान मंत्री कृष्णलाल पंवार ने प्रदेश सरकार को छात्राओं की हितैषी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है.

मंत्री कृष्ण लाल पंवार का रिएक्शन (ETV Bharat)

कृष्णलाल पंवार का कांग्रेस पर आरोप: रोहतक में प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया को पार्टी से बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि इस महिला महाविद्यालय का संचालक, कांग्रेस विधायक रिश्तेदार हनुमान और उसका बेटा राहुल है. ऐसे में उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए. फीस न भरने पर महाविद्यालय ने छात्रा को पेपर से वंचित कर दिया था. यही नहीं महाविद्यालय संचालक के बेटे राहुल ने छात्रा को रात के समय मिलने के लिए बुलाया था. महाविद्यालय की प्राचार्य ने भी छात्रा पर इसे लेकर दबाव बनाया था. तब छात्रा ने कांग्रेस विधायक फरटिया से मदद की गुहार लगाई थी.

मामले में कानून अपना काम करेगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने जो इस मामले में बयान दिया है, वो भी आर्श्चर्य में डालने वाला है. -कृष्ण लाल पंवार, विकास एवं पंचायत मंत्री

क्या है पूरा मामला: बता दें कि सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा दीक्षा ने कथित तौर पर फीस न भरने पर और कॉलेज में प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने छात्रा के पिता जगदीश की शिकायत पर महाविद्यालय की प्राचार्या समेत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भिवानी: कॉलेज छात्रा के आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 2, 2025, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.